रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक व्यक्ति के लोडर वाहन की हल्की सी टक्कर लगने के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई. इसके बाद भीड़ ने चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी गई. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत करवाया. जिसके बाद वाहन चालक को मौके से रवाना किया गया.
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में रघुनाथ का प्लॉट है. प्लॉट के बराबर से एक रास्ता आवास विकास कॉलोनी में निकलता है. मामला सोमवार की दोपहर का है जब इस रास्ते से एक लोडर वाहन निकल रहा था, जैसे ही वाहन रघुनाथ प्लॉट के पास पहुंचा तो रास्ता तंग होने की वजह से एक व्यक्ति के लोडर वाहन की हल्की सी साइड लग गई. जिसमें उक्त व्यक्ति घायल हो गया.
हादसा होता देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद हादसे से आक्रोशित हुई भीड़ ने लोडर वाहन चालक को वाहन से नीचे खींच लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. बीच सड़क पर मारपीट की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई. इस दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिससे रास्ता जाम हो गया. जिसके बाद भीड़ में शामिल कुछ लोगों की मदद से किसी तरह से वाहन चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़वाया. जिसके बाद चालक को वाहन लेकर मौके रवाना किया गया. इसके बाद ही सड़क पर लगा जाम खुल पाया.
पढे़ं-दिल्ली-दून हाईवे पर बड़ा हादसा: बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौके पर मौत, दो घायल -