ETV Bharat / state

चिराग ने बुलाई LJPR प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, झारखंड चुनाव और बिहार उपचुनाव पर होगा मंथन - LJPR STATE EXECUTIVE MEETING

आज एलजेपीआर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होनी है. जिसमें झारखंड चुनाव और बिहार उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी.

Chirag Paswan
चिराग पासवान. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Oct 21, 2024, 10:23 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में होगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. श्री कृष्ण चेतना परिषद में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में पार्टी के सांसद अरुण भारती, शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य और सभी जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है.

रैली की तैयारी की समीक्षाः संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. कल की बैठक में 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर भी चर्चा होगी. चिराग पासवान ने पहले ही घोषणा की थी कि 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी की विशाल रैली पटना के गांधी मैदान में होगी. इस बैठक को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया जाएगा ताकि इस रैली को सफल बनाया जा सके.

झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चाः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान लगातार रांची में कई दौर की बैठक कर चुके हैं. एनडीए के साथ बातचीत नहीं होने की स्थिति में चिराग पासवान ने घोषणा की थी कि झारखंड की सभी सीटों पर उनकी तैयारी पूरी है. लेकिन एनडीए की घटक दलों की बैठक में चिराग पासवान को एक मात्र चतरा सीट दी गई. इस पर भी कल की बैठक में चर्चा होने की संभावना है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव पर होगी चर्चाः बिहार विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए ने सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस उप चुनाव में लोजपा एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन कल की बैठक में चिराग पासवान अपने कार्यकर्ताओं को एनडीए के प्रत्याशी के जीत को सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में इंडिया और NDA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'जिस दिन लगेगा कि गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा, मंत्री पद को लात मार दूंगा' - Chirag Paswan

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में होगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. श्री कृष्ण चेतना परिषद में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में पार्टी के सांसद अरुण भारती, शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य और सभी जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है.

रैली की तैयारी की समीक्षाः संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. कल की बैठक में 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर भी चर्चा होगी. चिराग पासवान ने पहले ही घोषणा की थी कि 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी की विशाल रैली पटना के गांधी मैदान में होगी. इस बैठक को लेकर सभी जिला अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया जाएगा ताकि इस रैली को सफल बनाया जा सके.

झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चाः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान लगातार रांची में कई दौर की बैठक कर चुके हैं. एनडीए के साथ बातचीत नहीं होने की स्थिति में चिराग पासवान ने घोषणा की थी कि झारखंड की सभी सीटों पर उनकी तैयारी पूरी है. लेकिन एनडीए की घटक दलों की बैठक में चिराग पासवान को एक मात्र चतरा सीट दी गई. इस पर भी कल की बैठक में चर्चा होने की संभावना है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव पर होगी चर्चाः बिहार विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए ने सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस उप चुनाव में लोजपा एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन कल की बैठक में चिराग पासवान अपने कार्यकर्ताओं को एनडीए के प्रत्याशी के जीत को सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में इंडिया और NDA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः 'जिस दिन लगेगा कि गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा, मंत्री पद को लात मार दूंगा' - Chirag Paswan

Last Updated : Oct 21, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.