जमुई: बिहार के जमुई जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान इमोशनल हो गए. उन्होंने लोजपा प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मेरे सामने अगर कोई आदरनीय राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के बारे में ऐसा बोलता तो मैं बर्दाश्त नहीं करता.
प्रेस वार्ता का किया गया था आयोजन: दरअसल, जमुई में लोजपा (र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. जहां मीडिया कर्मियों के एक सवाल पर चिराग पासवान इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई अगर कोई आदरणीय राबड़ी देवी को या मेरी बहन मिसा को या किसी भी अन्य माता-बहनों को जो भी चुनाव लड़ रही हो उनके बारे में मेरे सामने कोई ऐसा बोलता तो मैं कतई बर्दाश्त नहीं करता.
क्षेत्रवासियों की क्या रक्षा कर पाएगा विपक्ष: चिराग ने कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता. वो अपने लोकसभा की, अपने क्षेत्रवासियों की क्या रक्षा कर पाएगा. जो महिलाओं का ही सम्मान नहीं करता वो अपने क्षेत्र के और प्रदेश के सम्मान की क्या ही रक्षा करेगा.
मोदी के छोटा भाई हैं चिराग: वहीं, मोदी के हनुमान वाले सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही आप सबों के सामने मुझे छोटा भाई कह दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरा समर्पण भाव सबसे सामने है. मैं उनका बात और सम्मान अपने हर बातों में एक्सप्रेस कर ही देता हूं.
मेरा समर्पण भाव हमेशा रहेगा: उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमको गले लगाकर हमको अपना छोटा भाई बनाकर, हमने कभी इसकी दुहाई नहीं दी. लेकिन हमने इसका सम्मान हमेशा रखा है. मेरे लिऐ मेरे परिवार के लिऐ सबसे कठिन समय में प्रधानमंत्री सबसे मजबूत स्तंभ बनकर मेरे साथ खड़े रहे है. मेरा समर्पण भाव उनके लिए है और हमेशा रहेगा.