जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में शराब की जांच करने गयी उत्पाद विभाग के टीम के साथ कुछ लोगों की झड़प हो गयी. इस घटना में 5 पुलिसकर्मी सहित 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं इस घटना में जख्मी हुए लोगों ने उत्पाद विभाग पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना था कि शराब पीने की जांच करने के बहाने घर में घुसकर महिलाओं से बदतमीजी कर रहे थे.
क्या कहना है उत्पाद विभाग काः परस बिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी बाजार की घटना है. उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि सत्यम कुमार के नेतृत्व में झुनाठी बाजार में उत्पाद विभाग के टीम शराब तस्कर एवं शराबियों के खिलाफ छापामारी करने गई थी. "एक होटल में कुछ लोग शराब पी रहे थे. पुलिस ने शराबियों की जांच करनी चाही तो वे लोग उग्र हो गए. उसके बाद पुलिस टीम पर हमला कर दिया." उत्पाद अधीक्षक के अनुसार इस घटना में सत्यम समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
दूसरे पक्ष ने क्या लगाये आरोपः घायल युवक जितेंद्र कुमार ने बताया गुरुवार की रात वे लोग दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी उत्पाद विभाग के टीम आयी और शराब पीने होने का आरोप लगाने लगी. शराब नहीं पिये हुए होने की बात कहते हुए सभी घर जाने लगे तो उत्पाद विभाग की टीम घर में घुस गयी. महिलाओं के साथ बदसुलूकी करने लगी. इस घटना का विरोध करने पर उत्पाद विभाग टीम में शामिल पुलिसकर्मी ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. धर्मराज कुमार, राजू यादव, चुन्नू कुमार, अखिलेश कुमार एवं राजा कुमार घायल हो गए.
विधायक ने नाराजगी जतायीः इस घटना के सिलसिले में परस बिगहा थाना में चार नामजद एवं 35 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई. इस घटना पर सदर विधायक सुदय यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से उत्पाद विभाग की टीम, आम लोगों पर ज्यादती कर रही है वह निंदनीय है. उन्होंने उच्च अधिकारियों से उत्पाद विभाग की कार्रवाई पर जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि "उत्पाद विभाग शराब तो नहीं बंद करवा पा रही है, लेकिन बेवजह लोगों को परेशान कर रही है."
इसे भी पढ़ेंः तो क्या हुआ बिहार में शराबबंदी है, यहां तो घूंट लेकर लोग जमकर झूमते हैं, देखें VIDEO
इसे भी पढ़ेंः सिवान की सड़क पर बहने लगी शराब! लोग हैरान-परेशान, जानिए क्या है मामला