ETV Bharat / state

ऑटो में तहखाना बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी, होली में खपाने की थी तैयारी, उत्पाद विभाग ने किया जब्त - नवादा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई

Smuggler Arrested In Nawada: नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने एक और कार्रवाई करते हुए दो शराब धंधेबाज को 95 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. यह दिन की दूसरी कार्रवाई थी. इससे पहले हिसुआ थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब को जब्त किया गया.

Smuggler Arrested In Nawada
टेम्पों में तहखाना बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 8:47 PM IST

नवादा: बिहार में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस एक्टिव मोड में दिख रही है. सिर्फ नवादा की बात करें तो पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी.

होली में शराब खपाने की तैयारी: दरअसल, होली में शराब की खेप को खपाने के लिए धंधेबाज अभी से ही चोरी-चुपके उत्पाद एवं पुलिस बलों की आंखों में धूल झोंककर शराब एकत्रित करने में जुट गए है. जबकि उत्पाद एवं पुलिस बल भी शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कमर कस कर तैयार हैं.

कुल 48.75 लीटर शराब जब्त: इस बीच जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बिहार-झारखण्ड अंतरराज्यीय समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने झारखण्ड से बिहार जा रही शराब की खेप को जब्त किया. इस दौरान विभिन्न ब्रांडों के कुल 95 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 48.75 लीटर है. इस छापेमारी की अध्यक्षता एसआई पिन्टू कुमार ने की.

दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार: बताया गया कि ऑटो की तलाश में चालक के सीट के नीचे तहखाना बना हुआ था. ऑटो सवार दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया. शराब धंधेबाजों की पहचान नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दात्तपुर गांव निवासी नरेश मिस्त्री के पुत्र मुकेश कुमार एवं नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजेन्द्र राजवंशी के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है.

"जांच चौकी पर हमारी टीम ने झारखण्ड की ओर से आ रही ऑटो की जांच की गई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार एवं एएसआई पंचम लाल धीरज ने ऑटो को रुकने का इशारा किया. लेकिन धंधेबाज भागने का प्रयास करने लगे. इस बीच टीम ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है." - अरुण कुमार मिश्र, उत्पाद अधीक्षक

इसे भी पढ़े- पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागा तस्कर, डिलीवरी के लिए जा रही शराब जब्त

नवादा: बिहार में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस एक्टिव मोड में दिख रही है. सिर्फ नवादा की बात करें तो पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी.

होली में शराब खपाने की तैयारी: दरअसल, होली में शराब की खेप को खपाने के लिए धंधेबाज अभी से ही चोरी-चुपके उत्पाद एवं पुलिस बलों की आंखों में धूल झोंककर शराब एकत्रित करने में जुट गए है. जबकि उत्पाद एवं पुलिस बल भी शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कमर कस कर तैयार हैं.

कुल 48.75 लीटर शराब जब्त: इस बीच जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बिहार-झारखण्ड अंतरराज्यीय समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने झारखण्ड से बिहार जा रही शराब की खेप को जब्त किया. इस दौरान विभिन्न ब्रांडों के कुल 95 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 48.75 लीटर है. इस छापेमारी की अध्यक्षता एसआई पिन्टू कुमार ने की.

दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार: बताया गया कि ऑटो की तलाश में चालक के सीट के नीचे तहखाना बना हुआ था. ऑटो सवार दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया. शराब धंधेबाजों की पहचान नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दात्तपुर गांव निवासी नरेश मिस्त्री के पुत्र मुकेश कुमार एवं नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजेन्द्र राजवंशी के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है.

"जांच चौकी पर हमारी टीम ने झारखण्ड की ओर से आ रही ऑटो की जांच की गई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार एवं एएसआई पंचम लाल धीरज ने ऑटो को रुकने का इशारा किया. लेकिन धंधेबाज भागने का प्रयास करने लगे. इस बीच टीम ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है." - अरुण कुमार मिश्र, उत्पाद अधीक्षक

इसे भी पढ़े- पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागा तस्कर, डिलीवरी के लिए जा रही शराब जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.