बांका: बिहार के बांका में मंगलवार देर रात चांदन पुलिस ने स्कार्पियो से 718 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब कहां ले जायी जा रही थी इस बाबत पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपराधी से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार इस बात की जानकारी ली गयी कि गिरोह का सरगना कौन है. अब पुलिस पूछताछ में मिली जानकारी का सत्यापन करा रही है.
कैसे पकड़ायी शराब की खेपः कांवरिया पथ पर पुलिस गश्ती कर रही थी. उसी वक्त देवघर की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो आ रही थी. पुलिस टीम को संदेह होने पर उसे रुकने का इशारा किया. वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. जिसके बाद पुलिस उसका पीछा करने लगी. जुगड़ी गांव के तीखे मोड़ पर स्कार्पियो पलट गयी. इसके बाद पीछा कर रही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. वाहन में फंसे चालक को निकाला गया. उसका नाम विनोद कुमार है. वह ग्राम छोटा सुमसुम टोला डबरा करमाटांड़ थाना जामताड़ा का रहनेवाला है.
पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. बाद में वाहन की जांच करने विभिन्न ब्रांड की कुल 718 बोतल शराब बरामद की गयी. बता दें कि वर्ष 2016 से बिहार में शराबबंदी है. शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी बिहार में शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस लगातार अभियान चलाकर इनलोगों को गिरफ्तार कर रही है, फिर भी इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग सका है.
"जब हमलोग कांवरिया पथ पर गस्ती कर रहे थे, उसी वक्त देवघर की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो आ रही थी पुलिस टीम को संदेह होने पर उसे रोकने का इशारा किया तो वह वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. जिसके बाद पुलिस उसका पीछा करने लगी. तभी पता चला कि जुगड़ी गांव में एक स्कार्पियो पलट गयी है."- विष्णुदेव कुमार, थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः चांदन पुलिस ने 4560 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, जंगल के रास्ते देवघर से ला रहे थे शराब
इसे भी पढ़ेंः बांका में 1324 बोतल विदेशी शराब जब्त, एम्बुलेंस से की जा रही थी तस्करी