ETV Bharat / state

पटना में 85 बोतल शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, ऑटो की सीट के नीचे छिपाकर हो रही थी तस्करी - पटना में शराब तस्करी

Patna Liquor Smuggling: बिहार के पटना में शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पांचों तस्कर ऑटो की सीट के नीचे शराब छिपाकर तस्करी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में शराब बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
पटना में शराब बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 10:54 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में शराब तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 85 बोतल शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है. दानापुर पुलिस ने यह कार्रवाई अशोपुर सूर्य मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान की. ऑटो की सीट में शराब छिपाकर रखी हुई थी. तीन बैग से 85 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस को देखकर भागने लगा तस्करः थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि गश्ती दल के सअनि विवेक रंजन सिंह को बुधवार को सुबह में गुप्त सूचना मिली कि शराब लदी ऑटो खगौल से सगुना मोड़ की ओर आ रहा है. सूचना पर गश्ती दल ने अशोपुर सूर्य मंदिर के पास वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान ऑटो सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर ऑटो को पकड़ा और ऑटो चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

46 लीटर शराब बरामदः गिरफ्तार तस्करों की पहचान कहैन्या कुमार नगवा नौबतपुर, सौरभ कुमार व गौरव कुमार चिरौरा नौबतपुर, प्रदुमन कुमार नथुपुर बिहटा व रामदीन पासवान ईचाव थाने चांद जिले कैमुर के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ पर ऑटो की बीच वाली सीट के अंदर पिठु बैग में रखी 85 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 46.65 लीटर शराब है.

"गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. एक ऑटो सवार पांच लोगों को पकड़ा गया है, जिसके पास से 85 बोतल में 46.65 लीटर शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है." - पीके भारद्वाज, थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः पटना में रंगदारी मांगने और बमबारी मामले में मास्टरमाइंड सहित चार अपराधी गिरफ्तार

पटनाः बिहार के पटना में शराब तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 85 बोतल शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है. दानापुर पुलिस ने यह कार्रवाई अशोपुर सूर्य मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान की. ऑटो की सीट में शराब छिपाकर रखी हुई थी. तीन बैग से 85 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस को देखकर भागने लगा तस्करः थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि गश्ती दल के सअनि विवेक रंजन सिंह को बुधवार को सुबह में गुप्त सूचना मिली कि शराब लदी ऑटो खगौल से सगुना मोड़ की ओर आ रहा है. सूचना पर गश्ती दल ने अशोपुर सूर्य मंदिर के पास वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान ऑटो सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर ऑटो को पकड़ा और ऑटो चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

46 लीटर शराब बरामदः गिरफ्तार तस्करों की पहचान कहैन्या कुमार नगवा नौबतपुर, सौरभ कुमार व गौरव कुमार चिरौरा नौबतपुर, प्रदुमन कुमार नथुपुर बिहटा व रामदीन पासवान ईचाव थाने चांद जिले कैमुर के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ पर ऑटो की बीच वाली सीट के अंदर पिठु बैग में रखी 85 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 46.65 लीटर शराब है.

"गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. एक ऑटो सवार पांच लोगों को पकड़ा गया है, जिसके पास से 85 बोतल में 46.65 लीटर शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है." - पीके भारद्वाज, थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः पटना में रंगदारी मांगने और बमबारी मामले में मास्टरमाइंड सहित चार अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.