ETV Bharat / state

5 लाख रुपए की शराब लदी बैलगाड़ी छोड़कर तस्कर फरार, पुलिसकर्मी ने जैसे तैसे बैलगाड़ी पहुंचाई थाने - Liquor Recovered in Gopalganj

बिहार में तस्करों ने अब ट्रक या किसी व्हीकल से शराब की तस्करी करने की जगह बैलगाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जैसे ही इस बात की भनक उत्पाद अधीक्षक गोपालगंज को लगी उन्होंने सूचना के आधार पर टीम को तैनात कर दिया. जैसे ही बैलगाड़ी उनकी रेंज में पहुंची तो उन्होंने दबोच लिया. हालांकि इस दौरान तस्कर भनक लगते ही भाग निकले.

पुलिस वालों ने जब्त की शराब लदी बैलगाड़ी
पुलिस वालों ने जब्त की शराब लदी बैलगाड़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 11:02 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग से बचने के लिए बैलगाड़ी पर शराब की तस्करी शुरू कर दी. पुलिस की जांच देखकर तस्कर बैलगाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. सड़क पर बैलगाड़ी के खड़े रहने पर जब उत्पाद विभाग का ध्यान गया तो उसकी जांच शुरू की. उत्पाद पुलिस के होश फाख्ता हो गए. बैलगाड़ी पर 5 लाख की शराब लदी थी. पुलिसकर्मियों ने बैलगाड़ी को तो कब्जे में ले लिया लेकिन किसी तरह चलाकर उसे थाने पहुंचे.

गोपालगंज में शराब तस्करी : मामला जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा दियारा इलाके का है. पुलिस ने शराब के खिलाफ छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दें कि बिहार में शराब बंदी के वावजूद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. हालांकि इस मामले में पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बैलगाड़ी से शराब की तस्करी : दरअसल इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश झा ने बताया कि ''उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से बिहार के लिए गण्डक नदी के बांध के रास्ते से भारीमात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस टीम ने जादोपुर थाना के पतरहा गाँव के समीप छापेमारी शुरू की. लेकिन टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर नदी में छलांग लगाकर भगाने में सफल रहे. वहीं उत्पाद टीम ने एक बैलगाड़ी पर लदे 160 कार्टन देशी शराब बरामद किया है.''

5 रुपए की शराब समेत बैलगाड़ी जब्त : बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गयी है. वहीं एक तस्वीर भी सामने आई है जिसे उत्पाद विभाग की टीम शराब लदी बैलगाड़ी को खुद चलाते हुए नजर आई. यह दृश्य भी चर्चा का विषय बना रहा.

ये भी पढ़ें-

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग से बचने के लिए बैलगाड़ी पर शराब की तस्करी शुरू कर दी. पुलिस की जांच देखकर तस्कर बैलगाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. सड़क पर बैलगाड़ी के खड़े रहने पर जब उत्पाद विभाग का ध्यान गया तो उसकी जांच शुरू की. उत्पाद पुलिस के होश फाख्ता हो गए. बैलगाड़ी पर 5 लाख की शराब लदी थी. पुलिसकर्मियों ने बैलगाड़ी को तो कब्जे में ले लिया लेकिन किसी तरह चलाकर उसे थाने पहुंचे.

गोपालगंज में शराब तस्करी : मामला जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा दियारा इलाके का है. पुलिस ने शराब के खिलाफ छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दें कि बिहार में शराब बंदी के वावजूद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. हालांकि इस मामले में पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बैलगाड़ी से शराब की तस्करी : दरअसल इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश झा ने बताया कि ''उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से बिहार के लिए गण्डक नदी के बांध के रास्ते से भारीमात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस टीम ने जादोपुर थाना के पतरहा गाँव के समीप छापेमारी शुरू की. लेकिन टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर नदी में छलांग लगाकर भगाने में सफल रहे. वहीं उत्पाद टीम ने एक बैलगाड़ी पर लदे 160 कार्टन देशी शराब बरामद किया है.''

5 रुपए की शराब समेत बैलगाड़ी जब्त : बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गयी है. वहीं एक तस्वीर भी सामने आई है जिसे उत्पाद विभाग की टीम शराब लदी बैलगाड़ी को खुद चलाते हुए नजर आई. यह दृश्य भी चर्चा का विषय बना रहा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.