ETV Bharat / state

गोपालगंज में खेत से अचानक निकलने लगी शराब, देखकर पुलिस भी रह गई दंग - बिहार में शराबबंदी

Liquor Recovered In Gopalganj: शराब माफिया शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं. गोपालगंज में छापेमारी के दौरान खेत के अंदर से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई.

गोपालगंज शराब बरामद
गोपालगंज शराब बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 10:10 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. मामला जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान खेत के अंदर से एक-एक कर 583 लीटर शराब के कई कार्टन बरामद किए, जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई. ऐसा लग रहा था मानों शराब की खेती की जारही हो. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज में शराब बरामद: गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा गांव निवासी उपेंद्र यादव के रूप में की गई. बताया जाता है कि पुलिस को खेत में शराब छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुदाल से खेत की खुदाई करना शुरू कर दिया. जिसके बाद खेत में जमीन के अंदर छिपाकर रखी गई, शराब की खेप को बरामद की गई.

मामले पर पुलिस का बयान: इस मामले को लेकर जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि यूपी से शराब की खेप लाने के बाद शराब तस्कर उसे चतुर बगहा गांव में खेत की जमीन में छिपा कर रखे हैं. इस सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापामारी करते हुए खेत में छिपाकर रखे गए 583 लीटर शराब को बरामद बरामद किया गया.

"यूपी से शराब की खेप लेकर शराब तस्कर तस्करी करते थे. किसी को पता नहीं चले, इसलिए वे खेत में गड्ढा खोद कर शराब छिपा कर रखते थे. गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 583 लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कररही है."- विकास कुमार पांडेय, जादोपुर थानाध्यक्ष

जमीन के अंदर शराब देख सभी हैरान: दरअसल सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, बावजूद शराब तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है. इसको लेकर शराब तस्कर नए-नए तरीके इजात करते हैं, लेकिन अब शराब तस्करी के लिए खेत का सहारा लिया जा रहा है. खेत से निकल रही शराब की सूचना पाकर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. जमीन के अंदर से शराब निकलते देख लोग भी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ दुकानें बंद हैं, शराब की होम डिलेवरी चालू है', प्रशांत किशोर ने नीतीश को दिया ये चैलेंज

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. मामला जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान खेत के अंदर से एक-एक कर 583 लीटर शराब के कई कार्टन बरामद किए, जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई. ऐसा लग रहा था मानों शराब की खेती की जारही हो. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज में शराब बरामद: गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा गांव निवासी उपेंद्र यादव के रूप में की गई. बताया जाता है कि पुलिस को खेत में शराब छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुदाल से खेत की खुदाई करना शुरू कर दिया. जिसके बाद खेत में जमीन के अंदर छिपाकर रखी गई, शराब की खेप को बरामद की गई.

मामले पर पुलिस का बयान: इस मामले को लेकर जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि यूपी से शराब की खेप लाने के बाद शराब तस्कर उसे चतुर बगहा गांव में खेत की जमीन में छिपा कर रखे हैं. इस सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापामारी करते हुए खेत में छिपाकर रखे गए 583 लीटर शराब को बरामद बरामद किया गया.

"यूपी से शराब की खेप लेकर शराब तस्कर तस्करी करते थे. किसी को पता नहीं चले, इसलिए वे खेत में गड्ढा खोद कर शराब छिपा कर रखते थे. गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 583 लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कररही है."- विकास कुमार पांडेय, जादोपुर थानाध्यक्ष

जमीन के अंदर शराब देख सभी हैरान: दरअसल सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, बावजूद शराब तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है. इसको लेकर शराब तस्कर नए-नए तरीके इजात करते हैं, लेकिन अब शराब तस्करी के लिए खेत का सहारा लिया जा रहा है. खेत से निकल रही शराब की सूचना पाकर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. जमीन के अंदर से शराब निकलते देख लोग भी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ दुकानें बंद हैं, शराब की होम डिलेवरी चालू है', प्रशांत किशोर ने नीतीश को दिया ये चैलेंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.