ETV Bharat / state

स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, प्रिंसिपल के ऑफिस के छत में छेद, सभी का हुआ ये हाल - Lightning in bhagalpur

बिहार के भागलपुर में आसमानी बिजली का कहर एक स्कूल पर गिरा. आसमानी बिजली गिरने से स्कूल की बिल्डिंग की छत पर छेद हो गया. इस दौरान बारिश का पानी और मलबा कमरे में चारों तरफ बिखर गया.

स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली
स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 5:28 PM IST

आकाशीय बिजली गिरने के बाद का हाल (ETV Bharat)

भागलपुर: बिहार में इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है. कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में एक सरकारी स्कूल में एक अजीबोगरीब घटना हुई. बरसात के समय में जब प्रधानाध्यापक अपने ऑफिस में सरकारी काम को निपटा रहे थे, तभी जोरों की बारिश शुरू और आसमानी बिजली छत पर गिरी.

स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली: मामला इस्माइलपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड का है, जहां बारिश से बेखबर प्रिंसिपल अपने सरकारी काम में व्यस्त थे. तभी अचानक बादल की गर्जना शुरू हुई और कमरे के छत को तोड़ते हुए एक बिजली रूम में गिरी.

प्रिंसिपल के ऑफिस के छत में छेद
प्रिंसिपल के ऑफिस के छत में छेद (ETV Bharat)

बाल-बाल बचे प्रिंसिपल: बिजली गिरने की आवाज सुनते ही स्कूल प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया. सभी सदमे में आ गए. साथ ही बिजली गिरने के कारण कमरे में क्या हुआ, ये सोचकर बच्चे डर और सहम गए. गनीमत रही कि प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए. बिजली गिरने से छत में छेद हो गई और पूरा प्रधानाध्यापक कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया. कई सरकारी दस्तावेज पानी में भींग गए. वहीं बिजली गिरने के बाद कमरे में टूटे मलबे इधर-उधर रूम में फैल गए.

ऑफिस में घुसा पानी और मलबा
ऑफिस में घुसा पानी और मलबा (ETV Bharat)

ऑफिस में घुसा पानी और मलबा: प्रिंसिपल ब्रजेश कुमार ने कहा कि जिस समय घटना हुई, उस वक्त कक्षाएं चल रही थीं. प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार ने कॉल पर बताया कि बारिश के मौसम में स्कूल में सभी छात्र-छात्राएं अपने क्लास में पढ़ाई कर रहे थे. मैं स्कूल के ऑफिस में प्रधानाध्यापक के कार्यालय में मौजूद था.

राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड
राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड (ETV Bharat)

"कुछ सरकारी काम कर रहा था. अचानक जोरों की आवाज सुनाई दी और कड़कड़ाहट हुई. रूम के कोने में जब पहुंचा तभी बिजली कमरे की छत को तोड़ते हुए जमीन पर गिरी."- ब्रजेश कुमार, प्रिंसिपल

ये भी पढ़ें

बिहार के औरंगाबाद में आकाशीय बिजली का कहर, 4 लोगों की हुई मौत - Four Died in Aurangabad

बेगूसराय में वज्रपात ने फिर बरपाया कहर, एक किशोर सहित तीन लोगों की हुई मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा - DEATH DUE TO LIGHTNING

आकाशीय बिजली गिरने के बाद का हाल (ETV Bharat)

भागलपुर: बिहार में इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है. कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में एक सरकारी स्कूल में एक अजीबोगरीब घटना हुई. बरसात के समय में जब प्रधानाध्यापक अपने ऑफिस में सरकारी काम को निपटा रहे थे, तभी जोरों की बारिश शुरू और आसमानी बिजली छत पर गिरी.

स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली: मामला इस्माइलपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड का है, जहां बारिश से बेखबर प्रिंसिपल अपने सरकारी काम में व्यस्त थे. तभी अचानक बादल की गर्जना शुरू हुई और कमरे के छत को तोड़ते हुए एक बिजली रूम में गिरी.

प्रिंसिपल के ऑफिस के छत में छेद
प्रिंसिपल के ऑफिस के छत में छेद (ETV Bharat)

बाल-बाल बचे प्रिंसिपल: बिजली गिरने की आवाज सुनते ही स्कूल प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया. सभी सदमे में आ गए. साथ ही बिजली गिरने के कारण कमरे में क्या हुआ, ये सोचकर बच्चे डर और सहम गए. गनीमत रही कि प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए. बिजली गिरने से छत में छेद हो गई और पूरा प्रधानाध्यापक कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया. कई सरकारी दस्तावेज पानी में भींग गए. वहीं बिजली गिरने के बाद कमरे में टूटे मलबे इधर-उधर रूम में फैल गए.

ऑफिस में घुसा पानी और मलबा
ऑफिस में घुसा पानी और मलबा (ETV Bharat)

ऑफिस में घुसा पानी और मलबा: प्रिंसिपल ब्रजेश कुमार ने कहा कि जिस समय घटना हुई, उस वक्त कक्षाएं चल रही थीं. प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार ने कॉल पर बताया कि बारिश के मौसम में स्कूल में सभी छात्र-छात्राएं अपने क्लास में पढ़ाई कर रहे थे. मैं स्कूल के ऑफिस में प्रधानाध्यापक के कार्यालय में मौजूद था.

राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड
राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड (ETV Bharat)

"कुछ सरकारी काम कर रहा था. अचानक जोरों की आवाज सुनाई दी और कड़कड़ाहट हुई. रूम के कोने में जब पहुंचा तभी बिजली कमरे की छत को तोड़ते हुए जमीन पर गिरी."- ब्रजेश कुमार, प्रिंसिपल

ये भी पढ़ें

बिहार के औरंगाबाद में आकाशीय बिजली का कहर, 4 लोगों की हुई मौत - Four Died in Aurangabad

बेगूसराय में वज्रपात ने फिर बरपाया कहर, एक किशोर सहित तीन लोगों की हुई मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा - DEATH DUE TO LIGHTNING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.