नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. यहां 27 जुलाई को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस बीच AAP सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की.
संजय सिंह ने छात्रों से किया वादा: प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से मिलने के बाद संजय सिंह ने कहा, "10 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली सरकार की कानून बनाने में मदद करें इसका प्रस्ताव रखा है. दिल्ली सरकार जो कानून बनाएगी, उसमें फीस को लेकर और हॉस्टल के नाम पर छात्रों के साथ हो रही लूट पर रोक लगाने की कोशिश की जाएगी.''
मुआवजे को लेकर संजय सिंह ने कहा, "मैं अपने सांसद फंड से तीनों के नाम पर एक-एक करोड़ रुपये दूंगा. इसमें MCD का कोई रोल नहीं होगा. इस फंड से लाइब्रेबी बनेंगी. दिल्ली सरकार और एमसीडी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी. राव IAS स्टडी सर्कल कोचिंग से एक करोड़ का मुआवजा दिलवाने का काम करेंगे."
AAP Rajya Sabha MP @SanjayAzadSln जी ने आज Rajinder Nagar में UPSC अभ्यर्थियों से की मुलाक़ात👇
— AAP (@AamAadmiParty) August 1, 2024
👉दिल्ली सरकार Coaching Centres को Regulate करने के लिए क़ानून लाएगी
👉छात्र अपने बीच में से 10 नाम दें जिन्हें क़ानून बनाने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा
👉 मृतक छात्रों की… pic.twitter.com/vcNDTgDOO8
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेसमेंट के इस्तेमाल को लेकर शिक्षा निदेशालय ने जारी की नई गाइडलाइंस
फीस वृद्धि पर लगाई जाए रोक: प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने बताया कि हम लोग बड़ी दूर से यहां पढ़ने के लिए आए हैं. जैसे-तैसे हमारे माता पिता हमारी फीस भरते हैं. यहां बेसमेंट में केवल क्लास ही नहीं, बेसमेंट में होस्टल भी चलता है. मकान मालिक मनमानी तरीके से किराया लेते हैं. हर चीज यहां महंगी है. जो छात्रों की फीस है उस पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए.
प्रदर्शन में शामिल छात्र विवेक ने बताया कि कल रात बारिश में हम यहां धरना दे रहे थे, हमे पुलिस ने जबरन यहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन हम नहीं हटे. हमारी मांग जबतक पूरी नहीं होगी हम कहीं नहीं जाएंगे.