नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कानून व्यवस्था को लेकर खूब बयानबाजी देखी जा रही है. इन सबके बीच राजनिवास से आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार कई अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. दरअसल, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को तीन जिलों के डीसीपी और चार एडीसीपी का तबादला कर दिया है. इस दौरान कुल 11 अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है.
उपराज्यपाल ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में तैनात आईपीएस/दानिप्स अधिकारियों के स्थानांतरण/तैनाती का आदेश दिया है. आदेश के अनुसार डीसीपी क्राइम ब्रांच भीष्म सिंह को उत्तर पश्चिम जिले का डीसीपी बनाया गया है. वहीं डीसीपी अपूर्वा गुप्ता को पूर्वी जिले से हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया है. उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी अभिषेक धनिया को पूर्वी जिले का डीसीपी बनाया गया है.
उधर डीसीपी राकेश पावेरिया को उत्तर पूर्व जिले से तबादला कर के डीसीपी हेडक्वार्टर में भेजा गया है. संध्या स्वामी को डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा नेहा यादव को शाहदरा जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है और विष्णु कुमार को रोहिणी जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है. संध्या स्वामी उत्तर पश्चिम जिले की एडिशनल डीसीपी की जगह उन्हें डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंप गई है. वहीं नेहा यादव को शाहदरा जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। विष्णु कुमार सदा गले के एडिशनल डीसीपी का शाहदरा जिले से तबादला कर रोहिणी जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है.
वहीं संदीप लंबा (DANIPS) को नॉर्थ ईस्ट जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है और मनीष जोरवाल (DANIPS) को नॉर्थ वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी की नई जिम्मेदारी देते हुए प्रमोशन दिया गया है. इसके अतिरिक्त सुबोध कुमार गोस्वामी (DANIPS) को प्रमोशन देते हुए दिल्ली सशस्त्र पुलिस 8वीं बटालियन का डीसीपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-