अंबाला : हरियाणा के अंबाला में तेंदुए के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है. सोमवार 15 जुलाई को तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला करते हुए उसे जबड़े में दबा लिया था. जब लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया था. इस बीच पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
तेंदुए की दहशत : अंबाला के ठरवा गांव में तेंदुआ देखे जाने के बाद कई गांवों में लोग ख़ौफ़जदा है. मुलाना के ठरवा गांव में रविवार शाम को तेंदुए ने पांच साल के बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं वन विभाग की टीम ने गांव में सर्च अभियान चलाया लेकिन तेंदुए के कोई निशान नहीं दिखाई दिए. हालांकि पांच साल का बच्चा दीपांशु तेंदुए के हमले में घायल हो गया है और उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. गांव के लोग तेंदुए को देखने का दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तेंदुए का वीडियो उन्हीं के गांव का है. वहीं उपलाना गांव के खेतों में तेंदुआ नज़र आने की बात सामने आई है जिसके बाद गांव में एहतियातन मुनादी भी कराई गई है. ग्राम सरपंच मीनू रानी ने बताया कि गांव में तेंदुआ देखा गया है.
सर्च ऑपरेशन जारी : वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस भी वन विभाग की टीम के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि पुलिस का दावा है कि अभी तक तेंदुए की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि अगर तेंदुआ नहीं तो किसने मासूम बच्चे पर अटैक कर उसे घायल किया है. कुल मिलाकर लोग दहशत में जीने को मजबूर है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के अस्पताल में घिनौना कांड, कजाकिस्तान की महिला से हो गया रेप
ये भी पढ़ें : "अफेयर" में बीवी ने कर डाला मर्डर, चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या, "कसम" से हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने क्रेज़ी किया रे...भगवान की तरह पूजा करते हैं दीवाने दंपति, फोटोज़ से सजा रखा है घर, धूमधाम से मनाते हैं जन्मदिन