ETV Bharat / state

पटना में वायु सेना केंद्र में फिर दिखा तेंदुआ, खौफ के साये में जवान, कैसे मनेगी इनकी दिवाली? - LEOPARD IN PATNA

पटना बिहटा वायुसेना केंद्र में एक बार फिर तेंदुआ देखा गया. वन विभाग की टीम अब तक तेंदुआ को रेस्क्यू नहीं कर पायी है.

पटना में वायु सेना केंद्र में फिर दिखा तेंदुआ
पटना में वायु सेना केंद्र में फिर दिखा तेंदुआ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2024, 8:27 AM IST

Updated : Oct 30, 2024, 9:37 AM IST

पटनाः बिहार के पटना स्थित बिहटा वायुयुसेना केंद्र परिसर में एक बार फिर तेंदुआ दिखा. इस कारण वायु सेना के जवान डर के साये में जी रहे हैं. पटना वन विभाग की टीम के काफी प्रयास के बाद भी वायुसेना परिसर में दिखे तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका है. सोमवार को एक बार फिर तेंदुआ दिखे जाने के बाड जवानों डर बना हुआ है.

5 दिन पूर्व दिखा था तेंदुआः बताया जाता है कि 5 दिन पूर्व वायुसेना कैंपस के केंद्रीय विद्यालय के सीसीटीवी फूटेज में तेंदुआ को देखा गया था. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्रीय विद्यालय को वायु सेना प्रशासन ने बंद करा दिया था. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. टीम लगातार तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्रयासरत है. केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं के साथ ही वायुसेना परिसर में निर्माणाधीन सभी कार्रवाई पर रोक लगा दिया गया है.

पटना में वायु सेना केंद्र में फिर दिखा तेंदुआ (ETV Bharat)

रेसिडेंशियल इलाके में दिखा तेंदुआः सोमवार की रात तेंदुआ को वायु सेना परिसर के रेसिडेंशियल इलाके में घूमते देखा गया. वायु सेना की पेट्रोलिंग कर रही टीम ने इसकी सूचना तत्काल सभी पोस्ट पर तैनात वायुसैनिकों को दी लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है. सीसीटीवी फुटेज में लगातार दिख रहे तेंदुआ ने वायुसैनिकों में खौफ पैदा कर दिया है.

डर के साये में जवान की दिलावीः धनतेरस के दिन एक तरफ जहां सभी लोग खरीदारी में व्यस्त थे वहीं दूसरी ओर वायु सैनिक घर से निकलने से बच रहे थे. इसको देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि वायु सैनिकों की यह दीपावली किस कदर खौफ में गुजर रही है. वायु सेना परिसर बिहटा में दिखे तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है.

"सभी चिह्नित इलाकों में मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी के साथ ही टीम को लगाया गया है. हमारी नजर पूरी घटनाक्रम पर है. जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा. टीम प्रयास कर रही है." - गौरव झा, डीएफओ पटना

यह भी पढ़ेंः बिहटा में एयरफोर्स स्टेशन के स्कूल में दिखा तेंदुआ, CCTV फुटेज देखिए

पटनाः बिहार के पटना स्थित बिहटा वायुयुसेना केंद्र परिसर में एक बार फिर तेंदुआ दिखा. इस कारण वायु सेना के जवान डर के साये में जी रहे हैं. पटना वन विभाग की टीम के काफी प्रयास के बाद भी वायुसेना परिसर में दिखे तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका है. सोमवार को एक बार फिर तेंदुआ दिखे जाने के बाड जवानों डर बना हुआ है.

5 दिन पूर्व दिखा था तेंदुआः बताया जाता है कि 5 दिन पूर्व वायुसेना कैंपस के केंद्रीय विद्यालय के सीसीटीवी फूटेज में तेंदुआ को देखा गया था. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्रीय विद्यालय को वायु सेना प्रशासन ने बंद करा दिया था. इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. टीम लगातार तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्रयासरत है. केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं के साथ ही वायुसेना परिसर में निर्माणाधीन सभी कार्रवाई पर रोक लगा दिया गया है.

पटना में वायु सेना केंद्र में फिर दिखा तेंदुआ (ETV Bharat)

रेसिडेंशियल इलाके में दिखा तेंदुआः सोमवार की रात तेंदुआ को वायु सेना परिसर के रेसिडेंशियल इलाके में घूमते देखा गया. वायु सेना की पेट्रोलिंग कर रही टीम ने इसकी सूचना तत्काल सभी पोस्ट पर तैनात वायुसैनिकों को दी लेकिन इसके बावजूद तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है. सीसीटीवी फुटेज में लगातार दिख रहे तेंदुआ ने वायुसैनिकों में खौफ पैदा कर दिया है.

डर के साये में जवान की दिलावीः धनतेरस के दिन एक तरफ जहां सभी लोग खरीदारी में व्यस्त थे वहीं दूसरी ओर वायु सैनिक घर से निकलने से बच रहे थे. इसको देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि वायु सैनिकों की यह दीपावली किस कदर खौफ में गुजर रही है. वायु सेना परिसर बिहटा में दिखे तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है.

"सभी चिह्नित इलाकों में मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी के साथ ही टीम को लगाया गया है. हमारी नजर पूरी घटनाक्रम पर है. जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा. टीम प्रयास कर रही है." - गौरव झा, डीएफओ पटना

यह भी पढ़ेंः बिहटा में एयरफोर्स स्टेशन के स्कूल में दिखा तेंदुआ, CCTV फुटेज देखिए

Last Updated : Oct 30, 2024, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.