ETV Bharat / state

अप्वाइंटमेंट लेटर मिलते ही लेखपाल डीएम और केंद्रीय मंत्री से बोला, आप नाश्ता कर रहे हैं और हम...अब नौकरी पर संकट - Badaun Lekhpal Appointment - BADAUN LEKHPAL APPOINTMENT

यूपी के बदायूं में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. नियुक्ति पत्र मिलते ही लेखपाल के तेवर अचानक बदल गया. लेखपाल ने केंद्रीय मंत्री और डीएम को ऐसी बात कह दी कि अब नौकरी पर संकट मडरा रहा है.

बदायूं में लेखपालों को बांटा गया नियुक्ति पत्र.
बदायूं में लेखपालों को बांटा गया नियुक्ति पत्र. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 3:36 PM IST

बदायूं: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बुधवार को नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी सभागार में बांटे थे. नियुक्ति पत्र बांटने के बाद केंद्रीय मंत्री विधायक और अधिकारियों के साथ नाश्ता कर रहे थे. तभी एक नवनियुक्त लेखपाल ने केंद्रीय मंत्री के सामने ही नाश्ते को लेकर पक्षपात पूर्ण व्यवहार करने की बात कह दी. ऐसे में उसे जिस दिन नियुक्ति पत्र मिला था, उसी दिन अनुशासनहीनता का का नोटिस भी प्राप्त हो गया.

Sdm ने लेखपाल को जारी किया नोटिस.
Sdm ने लेखपाल को जारी किया नोटिस. (Etv Bharat)
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार के मंच पर शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, एमएलसी बागीश पाठक और जिलाधिकारी समेत तमाम नेता और अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब नेता और अधिकारी नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान नवनियुक्त लेखपाल महेंद्र सिंह ने उन लोगों के बीच पहुंचकर नाश्ते को लेकर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने की बात कह दी. महेंद्र सिंह ने कहा कि 'हम सब भूखे हैं और खुद नाश्ता कर रहे हैं...खुद निष्पक्ष नहीं और हम से यह उम्मीद की जा रही है.' यह सुनते ही केंद्रीय मंत्री सेमत अन्य नेता व अधिकारी हाल से बाहर चले गए. इसके बाद नवनियुक्त लेखपाल महेंद्र सिंह को एसडीएम द्वारा अनुशासनहीनता का पत्र जारी किया गया है. जिसमें दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. अगर 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देता है तो लेखपाल की सेवा समाप्त मानी जाएगी.एसडीम के पत्र में स्पष्ट लिखा है कि 'महेंद्र सिंह द्वारा डायस पर पहुंचकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए अनुशासनहीनता का परिचय दिया, यह व्यवहार आपत्तिजनक था. उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली के नियमों का घोर उलंघन है. आप अपना स्पष्टीकरण दो दिन के भीतर प्रस्तुत करें स्पष्टीकरण. स्पष्टीकरण ना देने की पर सेवा समाप्ति का विचार किया जाएगा'. 10 तारीख को नियुक्ति पत्र तथा 10 तारीख को ही नोटिस मिलने के बाद सेवाओं को लेकर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी होने का यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-Love Marriage कर पत्नी को बनाया लेखपाल, ज्वाइनिंग होते ही कारपेंटर पति को छोड़ गई, रो-रोकर सुनाई दास्तान

बदायूं: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बुधवार को नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी सभागार में बांटे थे. नियुक्ति पत्र बांटने के बाद केंद्रीय मंत्री विधायक और अधिकारियों के साथ नाश्ता कर रहे थे. तभी एक नवनियुक्त लेखपाल ने केंद्रीय मंत्री के सामने ही नाश्ते को लेकर पक्षपात पूर्ण व्यवहार करने की बात कह दी. ऐसे में उसे जिस दिन नियुक्ति पत्र मिला था, उसी दिन अनुशासनहीनता का का नोटिस भी प्राप्त हो गया.

Sdm ने लेखपाल को जारी किया नोटिस.
Sdm ने लेखपाल को जारी किया नोटिस. (Etv Bharat)
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार के मंच पर शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, एमएलसी बागीश पाठक और जिलाधिकारी समेत तमाम नेता और अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद जब नेता और अधिकारी नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान नवनियुक्त लेखपाल महेंद्र सिंह ने उन लोगों के बीच पहुंचकर नाश्ते को लेकर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने की बात कह दी. महेंद्र सिंह ने कहा कि 'हम सब भूखे हैं और खुद नाश्ता कर रहे हैं...खुद निष्पक्ष नहीं और हम से यह उम्मीद की जा रही है.' यह सुनते ही केंद्रीय मंत्री सेमत अन्य नेता व अधिकारी हाल से बाहर चले गए. इसके बाद नवनियुक्त लेखपाल महेंद्र सिंह को एसडीएम द्वारा अनुशासनहीनता का पत्र जारी किया गया है. जिसमें दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. अगर 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देता है तो लेखपाल की सेवा समाप्त मानी जाएगी.एसडीम के पत्र में स्पष्ट लिखा है कि 'महेंद्र सिंह द्वारा डायस पर पहुंचकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए अनुशासनहीनता का परिचय दिया, यह व्यवहार आपत्तिजनक था. उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली के नियमों का घोर उलंघन है. आप अपना स्पष्टीकरण दो दिन के भीतर प्रस्तुत करें स्पष्टीकरण. स्पष्टीकरण ना देने की पर सेवा समाप्ति का विचार किया जाएगा'. 10 तारीख को नियुक्ति पत्र तथा 10 तारीख को ही नोटिस मिलने के बाद सेवाओं को लेकर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी होने का यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-Love Marriage कर पत्नी को बनाया लेखपाल, ज्वाइनिंग होते ही कारपेंटर पति को छोड़ गई, रो-रोकर सुनाई दास्तान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.