ETV Bharat / state

उत्तराखंड उपचुनाव में 'इंडिया गठबंधन' को मिलेगा वामपंथी पार्टियों का साथ, नेताओं ने किया ऐलान - Politics Of Uttarakhand

Uttarakhand by election प्रदेश की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव में वामपंथी पार्टी भाकपा, माकपा और भाकपा माले ने 'इंडिया गठबंधन' को समर्थन देने का फैसला किया है.

Uttarakhand by election
वामपंथी पार्टियों के नेता (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 9:12 PM IST

देहरादून: आज वामपंथी पार्टियां भाकपा, माकपा और भाकपा माले ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में यह तय किया गया कि वामपंथी पार्टियां बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी. मीटिंग में भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी,माकपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह नेगी और भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी मौजूद रहे.

वामपंथी नेताओं का कहना है कि इन दो उपचुनाव में सत्ता के मद में चूर भाजपा को सबक सिखाना जरूरी है. जिस तरह से लोकसभा चुनाव में देशभर में 'इंडिया गठबंधन' को सफलता मिली है, उसी सफलता को प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में दोहराए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि आए दिन हत्या, महिला अपराध और दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

हरिद्वार जिले के बहादराबाद में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप और हत्या में भाजपा नेता का नाम सामने आया है. महिला अपराधों से जुड़े मामलों में भी भाजपा के नेताओं का नाम बार-बार आ रहा है, लेकिन उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वाम दलों के नेताओं का कहना है कि मंगलोर में भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जिसका मंगलौर विधानसभा की जनता से कोई लेना-देना नहीं है.

वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव का बोझ भाजपा ने ही प्रदेश की जनता पर थोपा है, क्योंकि इस उपचुनाव की कोई आवश्यकता नहीं थी, लेकिन भाजपा की तोड़फोड़ और खरीद फरोख्त की राजनीति का ही परिणाम है कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता के ऊपर एक उपचुनाव थोप दिया गया.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: आज वामपंथी पार्टियां भाकपा, माकपा और भाकपा माले ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में यह तय किया गया कि वामपंथी पार्टियां बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी. मीटिंग में भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी,माकपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह नेगी और भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी मौजूद रहे.

वामपंथी नेताओं का कहना है कि इन दो उपचुनाव में सत्ता के मद में चूर भाजपा को सबक सिखाना जरूरी है. जिस तरह से लोकसभा चुनाव में देशभर में 'इंडिया गठबंधन' को सफलता मिली है, उसी सफलता को प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में दोहराए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि आए दिन हत्या, महिला अपराध और दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

हरिद्वार जिले के बहादराबाद में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप और हत्या में भाजपा नेता का नाम सामने आया है. महिला अपराधों से जुड़े मामलों में भी भाजपा के नेताओं का नाम बार-बार आ रहा है, लेकिन उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वाम दलों के नेताओं का कहना है कि मंगलोर में भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जिसका मंगलौर विधानसभा की जनता से कोई लेना-देना नहीं है.

वामपंथी दलों के नेताओं ने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव का बोझ भाजपा ने ही प्रदेश की जनता पर थोपा है, क्योंकि इस उपचुनाव की कोई आवश्यकता नहीं थी, लेकिन भाजपा की तोड़फोड़ और खरीद फरोख्त की राजनीति का ही परिणाम है कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता के ऊपर एक उपचुनाव थोप दिया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.