ETV Bharat / state

'विधानसभा में यह हाल है कि सत्तापक्ष के मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं', टीकाराम जूली का भाजपा पर तंज

Tikaram Jully Targets BJP, बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सत्तापक्ष का यह हाल है कि उनके मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

Leader Of Opposition Tikaram Jully
Leader Of Opposition Tikaram Jully
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 11:26 PM IST

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

बाड़मेर. जिले के दौरे पर आए कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्तापक्ष का हाल यह है कि उनके मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के साथ जनसमर्थन बढ़ रहा है, जिससे बीजेपी घबराई हुई है.

मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैंः टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष का हाल यह रहा है कि उनके मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं. हमारे सवालों से सब घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता के जो मुद्दे हैं उनको नियम और प्रकिया के तहत विधानसभा में उठाया है और सत्तापक्ष वहां पर घिरी है, उनका जवाब नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदला जा रहा है, योजनाओं को बंद किया जा रहा है.

पढ़ें. 'राजस्थान में बिना अनुभव की सरकार, लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस' : टीकाराम जूली

राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी घबराई : जूली ने आरोप लगाते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा यात्रा को रोकना और कमजोर करना चाहते थे, लेकिन वहां की जनता पलक पावडे़ बिछाकर राहुल गांधी का इंतजार कर रही थी. देर शाम 7 बजे तक रैली चली. जब अंधेरा हो गया, लाइट नहीं थी तो मोबाइल से लाइट जलाकर लोग राहुल गांधी को सुन रहे थे, उनका क्रेज है. बीजेपी यात्रा से घबराई हुई है. यात्रा के साथ जन समर्थन बढ़ रहा है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज देशभर में आपातकाल की स्थिति है. ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जहां मर्जी पहुंच रहे हैं, लोगों को डराया जा रहा है. जूली ने तंज कसते हुए कहा कि 'बीजेपी ऐसी मशीन बन गई है कि बीजेपी ज्वाइन करते ही सारे आरोप गलत साबित हो जाते हैं.'

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

बाड़मेर. जिले के दौरे पर आए कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्तापक्ष का हाल यह है कि उनके मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के साथ जनसमर्थन बढ़ रहा है, जिससे बीजेपी घबराई हुई है.

मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैंः टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष का हाल यह रहा है कि उनके मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे हैं. हमारे सवालों से सब घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता के जो मुद्दे हैं उनको नियम और प्रकिया के तहत विधानसभा में उठाया है और सत्तापक्ष वहां पर घिरी है, उनका जवाब नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदला जा रहा है, योजनाओं को बंद किया जा रहा है.

पढ़ें. 'राजस्थान में बिना अनुभव की सरकार, लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस' : टीकाराम जूली

राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी घबराई : जूली ने आरोप लगाते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा यात्रा को रोकना और कमजोर करना चाहते थे, लेकिन वहां की जनता पलक पावडे़ बिछाकर राहुल गांधी का इंतजार कर रही थी. देर शाम 7 बजे तक रैली चली. जब अंधेरा हो गया, लाइट नहीं थी तो मोबाइल से लाइट जलाकर लोग राहुल गांधी को सुन रहे थे, उनका क्रेज है. बीजेपी यात्रा से घबराई हुई है. यात्रा के साथ जन समर्थन बढ़ रहा है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज देशभर में आपातकाल की स्थिति है. ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जहां मर्जी पहुंच रहे हैं, लोगों को डराया जा रहा है. जूली ने तंज कसते हुए कहा कि 'बीजेपी ऐसी मशीन बन गई है कि बीजेपी ज्वाइन करते ही सारे आरोप गलत साबित हो जाते हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.