लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रवर्तन जोन 3 की टीम ने पारा क्षेत्र में अवैध कब्जों पर कार्रवाई की. गुरुवार को नियमों का उल्लंघन कर बनाए जा रहे एक व्यावसायिक निर्माण व 12 रो-हाउस भवनों को सील कर दिया गया.
प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि शारदा पांडेय व अन्य की ओर से पारा में मोहान रोड पर मेडा हाॅस्पिटल के सामने लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था. इसके अलावा नागेंद्र पांडेय की ओर से भी पारा के सलेमपुर पतौरा में लगभग 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 12 रो-हाउस भवनों का निर्माण पूर्व में करवाया गया था.
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे उक्त अवैध निर्माणों के विरूद्ध न्यायालय की ओर से सील करने के आदेश पारित किए गए थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह व राम चौहान की ओर से प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.
इससे पहले अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने चिनहट क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे 2 अवैध व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया था. प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया था कि वसीम अहमद, अजीम अहमद की ओर से चिनहट के मुलायम नगर सब्जी मण्डी में लगभग 260 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बेसमेंट समेत 4 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था.
इसके अलावा रजिया खान व अन्य द्वारा शहीद भगत सिंह वार्ड में भूखण्ड संख्या-631/9 पर 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित 2 मंजिला बिल्डिंग में तृतीय तल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. इनके खिलाफ भी न्यायालय ने सीलिंग के आदेश पारित किए थे. सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिव कुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : LDA के 7 इंजीनियर होंगे सस्पेंड; 9 अन्य के खिलाफ शासन को भेजी गई रिपोर्ट, अवैध निर्माण न रोक पाने का है आरोप