ETV Bharat / state

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे वकील, सभी अदालतों में AAP की लीगल सेल ने किया प्रदर्शन - lawyers came in support of kejriwal - LAWYERS CAME IN SUPPORT OF KEJRIWAL

Lawyers in support of Kejriwal : दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सभी आदलतोंं के बाहर AAP की लीगल सेल की टीम ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी कोर्ट के बाहर वकीलों ने प्रदर्शन कर केजरीवाल के रिहाई की मांग की.

केजीरवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे वकील
केजीरवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे वकील
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 5:06 PM IST

केजीरवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे वकील

नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच पार्टी की लीगल सेल की टीम ने बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग जगहों और कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है. ED ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है, जो 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में है.

AAP के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजीव नासियार के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट समेत दिल्ली की तमाम जिला अदालत में भी बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया है. नासियार ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकील दोपहर में आज दिल्ली के सभी जिला अदालतों में इकट्ठा हुए है. नासियार दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. उससे पता चलता है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, विधानसभा का विशेष सत्र स्थगित - AAP Protest At Delhi Vidhansabha

संजीव नासियार ने कहा कि आज देश की जनता को पता है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत है. आज देश के सभी वकील खास तौर पर दिल्ली के सभी अधिवक्ता अलग-अलग जिला अदालतों, कोर्ट में एकजुट होकर उनकी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जब देश के अंदर कोरोना महामारी चल रही थी तब वकीलों के साथ कोई सरकार नहीं खड़ी थी सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार खड़ी थी. वकीलों को हर तरह से दिल्ली सरकार ने मदद की थी. जब आज वह मुसीबत में है तो दिल्ली के सभी वकील उनके साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित - ARVIND KEJRIWAL BAIL PLEA

केजीरवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे वकील

नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच पार्टी की लीगल सेल की टीम ने बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग जगहों और कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया है. ED ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है, जो 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में है.

AAP के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजीव नासियार के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट समेत दिल्ली की तमाम जिला अदालत में भी बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया है. नासियार ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकील दोपहर में आज दिल्ली के सभी जिला अदालतों में इकट्ठा हुए है. नासियार दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. उससे पता चलता है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, विधानसभा का विशेष सत्र स्थगित - AAP Protest At Delhi Vidhansabha

संजीव नासियार ने कहा कि आज देश की जनता को पता है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत है. आज देश के सभी वकील खास तौर पर दिल्ली के सभी अधिवक्ता अलग-अलग जिला अदालतों, कोर्ट में एकजुट होकर उनकी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जब देश के अंदर कोरोना महामारी चल रही थी तब वकीलों के साथ कोई सरकार नहीं खड़ी थी सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार खड़ी थी. वकीलों को हर तरह से दिल्ली सरकार ने मदद की थी. जब आज वह मुसीबत में है तो दिल्ली के सभी वकील उनके साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित - ARVIND KEJRIWAL BAIL PLEA

Last Updated : Mar 27, 2024, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.