ETV Bharat / state

Rajasthan: रजिस्ट्री में नए नियमों से वकीलों में नाराजगी, जयपुर में रजिस्ट्री रही बंद, बड़े आंदोलन की चेतावनी

रजिस्ट्री में नए नियमों को लेकर डीआईजी स्टाम्प की ओर से जारी आदेश पर वकीलों में नाराजगी है.

रजिस्ट्री में नए नियमों से वकीलों में नाराजगी
रजिस्ट्री में नए नियमों से वकीलों में नाराजगी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर : डीआईजी स्टाम्प वृत्त प्रथम के आदेश के बाद जयपुर में वकीलों में नाराजगी देखने को मिली. इसके चलते वकीलों ने मंगलवार को जयपुर में रजिस्ट्रियों का बहिष्कार किया. इससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि हुई, बल्कि आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष गजराज सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने नारेबाजी करके विरोध भी जताया. इस संबंध में वकीलों ने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग विभाग के महानिरीक्षक के नाम उप महानिरीक्षक जयपुर को ज्ञापन भी दिया.

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत ने बताया कि पंजीयन विभाग की ओर से लगातार नए-नए आदेश निकालकर रजिस्ट्रियों के कार्य को प्रभावित किया जा रहा है. रजिस्ट्री कार्य को सरल बनाने की जगह विभाग उसे असुविधाजनक बना रहा है. इससे आम जनता परेशान है. गजराज सिंह ने बताया कि पिछली 3 मई को पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, एन.आई.सी. के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ ई-पंजीयन के पोर्टल में दस्तावेज फीड किए जाने के समय आने वाली समस्याओं के संबंध में बैठक की गई थी.

जयपुर में रजिस्ट्री रही बंद, बड़े आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- ऑटो डीड सिस्टम के विरोध में उतरे वकील, उप पंजीयक कार्यालयों में किया कार्य बहिष्कार, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

नए नियम को बताया अव्यवहारिक : बैठक में दस्तावेज पंजीयन के लिए प्रस्तुत किए जाने पर संबंधित सम्पत्ति के देशांतर और अक्षांश (Longitute and Latitude) में से एक फोटो को अपलोड किया जाना आवश्यक किया था. इसके बावजूद भी उप महानिरीक्षक, जयपुर वृत्त-प्रथम ने उप पंजीयकों को सोमवार को आदेश जारी करके दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के समय देशांतर और अक्षांश (Longitute and Latitude), फोटो, संबंधित सम्पत्ति की चारों ओर से फोटो साथ संलग्न करना आवश्यक कर दिया है. विभाग ने बिना इसके दस्तावेज स्वीकार करने से इनकार करने के निर्देश भी दिए हैं, जो अव्यवहारिक है. राजावत ने बताया कि दस्तावेज ई-पंजीयन फीड किए जाने के समय ही संबंधित सम्पत्ति की फोटो अपलोड की जाती है, इसलिए अलग से फोटो संलग्न किए जाने की आवश्यकता ही नहीं रहती है. इससे केवल प्रक्रिया लंबी हो रही है एवं जनता को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

गजराज सिंह राजावत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पंजीयन नियमों व अधिसूचनाओं के आधार पर रेंडम में आने वाले दस्तावेजों का ही विभाग के द्वारा निरीक्षण किया जाता है. दस लाख रुपए की मालियत से कम के दस्तावेज रेंडम से बाहर हैं, लेकिन अधिकारियों के नियम विरुद्ध आदेशों से 10 लाख रुपए से कम की मालियत के दस्तावेजों का भी मौका निरीक्षण किया जा रहा है. रेंडम में आने वाले दस्तावेजों के अलावा अन्य दस्तावेजों को भी मनमर्जी से कर विभाग के अलावा अन्य विभागों से मौका निरीक्षण करवाया जा रहा है, जबकि दस्तावेजों को रेंडम में लिए जाने व उनका निरीक्षण किए जाने की प्रक्रिया नियमों में निर्धारित है.

राजावत ने बताया कि अधिकारियों का आदेश नियमों के विरुद्ध और अव्यवहारिक है. गजराज सिंह ने मांग की है कि Longitute & Latitude एवं सम्पत्ति की चारों ओर की रंगीन फोटो दस्तावेज प्रस्तुत करते समय साथ संलग्न किए जाने के आदेश और अन्य विभागों से मौका निरीक्षण किए जाने के तुगलगी आदेशों को तुरंत वापस लिया जाए. इससे वकीलों, डीड राइटरों व जनता को अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके. गजराज सिंह ने चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी जाती है तो दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर व प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशन की ओर से पंजीयन कार्य का बहिष्कार कर उग्र आन्दोलन किया जाएगा. इस दौरान महासचिव अखिलेश जोशी के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य व अन्य वकील भी मौजूद रहे.

जयपुर : डीआईजी स्टाम्प वृत्त प्रथम के आदेश के बाद जयपुर में वकीलों में नाराजगी देखने को मिली. इसके चलते वकीलों ने मंगलवार को जयपुर में रजिस्ट्रियों का बहिष्कार किया. इससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि हुई, बल्कि आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष गजराज सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने नारेबाजी करके विरोध भी जताया. इस संबंध में वकीलों ने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग विभाग के महानिरीक्षक के नाम उप महानिरीक्षक जयपुर को ज्ञापन भी दिया.

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत ने बताया कि पंजीयन विभाग की ओर से लगातार नए-नए आदेश निकालकर रजिस्ट्रियों के कार्य को प्रभावित किया जा रहा है. रजिस्ट्री कार्य को सरल बनाने की जगह विभाग उसे असुविधाजनक बना रहा है. इससे आम जनता परेशान है. गजराज सिंह ने बताया कि पिछली 3 मई को पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, एन.आई.सी. के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ ई-पंजीयन के पोर्टल में दस्तावेज फीड किए जाने के समय आने वाली समस्याओं के संबंध में बैठक की गई थी.

जयपुर में रजिस्ट्री रही बंद, बड़े आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- ऑटो डीड सिस्टम के विरोध में उतरे वकील, उप पंजीयक कार्यालयों में किया कार्य बहिष्कार, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

नए नियम को बताया अव्यवहारिक : बैठक में दस्तावेज पंजीयन के लिए प्रस्तुत किए जाने पर संबंधित सम्पत्ति के देशांतर और अक्षांश (Longitute and Latitude) में से एक फोटो को अपलोड किया जाना आवश्यक किया था. इसके बावजूद भी उप महानिरीक्षक, जयपुर वृत्त-प्रथम ने उप पंजीयकों को सोमवार को आदेश जारी करके दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के समय देशांतर और अक्षांश (Longitute and Latitude), फोटो, संबंधित सम्पत्ति की चारों ओर से फोटो साथ संलग्न करना आवश्यक कर दिया है. विभाग ने बिना इसके दस्तावेज स्वीकार करने से इनकार करने के निर्देश भी दिए हैं, जो अव्यवहारिक है. राजावत ने बताया कि दस्तावेज ई-पंजीयन फीड किए जाने के समय ही संबंधित सम्पत्ति की फोटो अपलोड की जाती है, इसलिए अलग से फोटो संलग्न किए जाने की आवश्यकता ही नहीं रहती है. इससे केवल प्रक्रिया लंबी हो रही है एवं जनता को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

गजराज सिंह राजावत ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पंजीयन नियमों व अधिसूचनाओं के आधार पर रेंडम में आने वाले दस्तावेजों का ही विभाग के द्वारा निरीक्षण किया जाता है. दस लाख रुपए की मालियत से कम के दस्तावेज रेंडम से बाहर हैं, लेकिन अधिकारियों के नियम विरुद्ध आदेशों से 10 लाख रुपए से कम की मालियत के दस्तावेजों का भी मौका निरीक्षण किया जा रहा है. रेंडम में आने वाले दस्तावेजों के अलावा अन्य दस्तावेजों को भी मनमर्जी से कर विभाग के अलावा अन्य विभागों से मौका निरीक्षण करवाया जा रहा है, जबकि दस्तावेजों को रेंडम में लिए जाने व उनका निरीक्षण किए जाने की प्रक्रिया नियमों में निर्धारित है.

राजावत ने बताया कि अधिकारियों का आदेश नियमों के विरुद्ध और अव्यवहारिक है. गजराज सिंह ने मांग की है कि Longitute & Latitude एवं सम्पत्ति की चारों ओर की रंगीन फोटो दस्तावेज प्रस्तुत करते समय साथ संलग्न किए जाने के आदेश और अन्य विभागों से मौका निरीक्षण किए जाने के तुगलगी आदेशों को तुरंत वापस लिया जाए. इससे वकीलों, डीड राइटरों व जनता को अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके. गजराज सिंह ने चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी जाती है तो दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर व प्रदेश की समस्त बार एसोसिएशन की ओर से पंजीयन कार्य का बहिष्कार कर उग्र आन्दोलन किया जाएगा. इस दौरान महासचिव अखिलेश जोशी के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य व अन्य वकील भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.