ETV Bharat / state

छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली - Double Murder in Chapra - DOUBLE MURDER IN CHAPRA

Chapra Lawyer Father And Son Murder: छपरा में आज सुबह दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. कोर्ट जाने के दौरान अधिवक्ता पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Double Murder In Chapra
छपरा में वकील पिता पुत्र की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 9:21 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 9:31 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में सिविल कोर्ट के वकील पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मेथवलिया इलाका सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक छपरा सिविल कोर्ट जाने के दौरान एक ही बाइक पर जा बैठे अधिवक्ता पिता-पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

कोर्ट जाने के दौरान पिता-पुत्र की हत्या: मृतक की पहचान राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके सुनील कुमार राय के रूप में हुई है. दोनों एक साथ बाइक से अपने घर मेथवालिया से छपरा कचहरी जा रहे थे, तभी दूधिया पुल के पास घात लगाए अपराधियों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दोनों पिता-पुत्र बाइक से नीचे गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

"राम अयोध्या राय और उनके पुत्र सुनील राय एक ही बाइक से सुबह-सुबह तैयार होकर छपरा सिविल कोर्ट के लिए अपने घर से निकले थे. मेथवलिया से रवाना हुए, तभी मेथवलिया के दुधई पुल के पास अपराधियों ने दोनों पिता पुत्र को घेर कर उनकी बाइक रुकवाई और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे दोनों पिता-पुत्र वहीं पर गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. "- रवि किरण, स्थानीय निवासी

घटना से वकीलों में आक्रोश: वहीं, घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस और वरीय अधिकारी घटना स्तर पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से इलाके में दहशत है. घटना की जानकारी पाकर छपरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए हैं और उन में काफी आक्रोश है. सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

छपरा: बिहार के छपरा में सिविल कोर्ट के वकील पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मेथवलिया इलाका सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक छपरा सिविल कोर्ट जाने के दौरान एक ही बाइक पर जा बैठे अधिवक्ता पिता-पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

कोर्ट जाने के दौरान पिता-पुत्र की हत्या: मृतक की पहचान राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके सुनील कुमार राय के रूप में हुई है. दोनों एक साथ बाइक से अपने घर मेथवालिया से छपरा कचहरी जा रहे थे, तभी दूधिया पुल के पास घात लगाए अपराधियों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दोनों पिता-पुत्र बाइक से नीचे गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

"राम अयोध्या राय और उनके पुत्र सुनील राय एक ही बाइक से सुबह-सुबह तैयार होकर छपरा सिविल कोर्ट के लिए अपने घर से निकले थे. मेथवलिया से रवाना हुए, तभी मेथवलिया के दुधई पुल के पास अपराधियों ने दोनों पिता पुत्र को घेर कर उनकी बाइक रुकवाई और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे दोनों पिता-पुत्र वहीं पर गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. "- रवि किरण, स्थानीय निवासी

घटना से वकीलों में आक्रोश: वहीं, घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस और वरीय अधिकारी घटना स्तर पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से इलाके में दहशत है. घटना की जानकारी पाकर छपरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए हैं और उन में काफी आक्रोश है. सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

छपरा में घर से बुलाकर शख्स की गला रेतकर हत्या, नदी किनारे झाड़ी में मिला शव - Murder by slitting throat in Chapra

छपरा में मामा ने भांजी की हत्या की, 12 साल के बेटा के सामने ईंट से कूच कूचकर मार डाला - Maternal Uncle Murder Niece

Last Updated : Jun 12, 2024, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.