सिवान: बिहार के सिवान के जवान को लोगों ने नम आखों से आखिरी विदाई दी है. सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान हुई मौत के बाद बीती देर रात उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मडसरा गांव निवासी जुगल किशोर तिवारी के 36 वर्षीय सीआरपीएफ जवान ईश्वर कांत तिवारी असम में ड्यूटी पर तैनात थे.
ड्यूटी पर हुई सीआरपीएफ जवान की मौत: बताया जा रहा है कि अचानक जवान के पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद सहयोगियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई. वहीं ईश्वर कांत तिवारी का पार्थिव शरीर बीती देर रात उनके गांव पहुंचा और उन्हें सलामी के बाद अंतिम विदाई दी गई. जवान की एक डेढ़ वर्ष की बेटी है.
तीन दिन पहले आए थे गांव: जवान के परिजनों ने बताया कि असम के जोरहाट में उनकी ड्यूटी थी और वह तीन दिन पहले ही गांव अपने परिवार से मिलने आए थे. इस दौरान उन्होंने घर मे पूजा भी कराई थी. 24 अगस्त को ईश्वर कांत तिवारी ने ड्यूटी ज्वाइन की थी, जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. वहीं बीती देर रात ईश्वर कांत तिवारी का पार्थिव शरीर असम से फ्लाइट के द्वारा पटना लाया गया और पटना से सड़क के रास्ते उनके गांव पहुंचा गया. गांव में उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और उनको अंतिम विदाई दी.
"ईश्वर कांत तिवारी तीन दिन पहले गांव में थे, उन्होंने घर पर पूजा करवाई और 24 अगस्त को वापस असम में ड्यूटी पर लौट गए. ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद अचानक उनके पेट में दर्द शुरू हुआ और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."-जवान के परिजन