फिरोजाबाद : 'जब तक सूरज चांद रहेगा, विक्रम तेरा नाम रहेगा' इस नारे के साथ दिवंगत सीआरपीएफ के जवान को अंतिम विदाई दी गई. फिरोजाबाद जिले के रहने वाले जवान विक्रम सिंह कैलाशकुंड यात्रा की तैयारियों के लिए पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया. गुरुवार को तड़के ससम्मान जवान को अंतिम विदाई दी गई.
फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव खरदूसपुर ढकपुरा निवासी विक्रम यादव (49) पुत्र मान सिंह यादव साल 1999 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती हुए थे. फिलहाल उनकी तैनाती 33वीं वाहिनी में थी और जम्मू के डोडा जिले के भदरवा में उनकी पोस्टिंग थी. बुधवार की दोपहर उनके घर पर यह खबर आई कि विक्रम यादव बलिदान हो गए हैं. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजन उनका पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे थे. मध्य रात में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जगदीश कुमार अपनी टीम के साथ विक्रम यादव के शव को लेकर उनके गांव पहुंचे और पिता को तिरंगा भी भेंट किया.
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे थे. इस दौरान नारा भी लगा कि 'जब तक सूरज चांद रहेगा, विक्रम तेरा नाम रहेगा'. इस दौरान प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार, प्रभारी इंस्पेक्टर मटसेना, सीओ सदर भी मौजूद रहे. अंतिम दर्शन के बाद गुरुवार की सुबह राजकीय सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विक्रम यादव को अंतिम विदाई दी गई. विक्रम के बेटे नीतीश ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान सभी की आंखें नम थी.
सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने बताया कि कैलाश कुंड यात्रा की तैयारियों के समय पहाड़ चढ़ते समय उनकी तबियत अचानक बिगड़ी थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें : जानें, सीआरपीएफ स्थापना का इतिहास, प्रमुख उपलब्धियों पर एक नजर - CRPF Foundation Day