कन्नौज: यूपी के कन्नौज के भरखरा गांव में सेना के अग्निवीर जवान सौरभ कुमार पाल का पार्थिक शरीर रविवार को उनके पैतृक निवास पहुंचा, शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. नम आंखों से लोगों ने अपने लाल को अंतिम विदाई दी. अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, सौरभ पाल अमर रहे के नारे गुंजने रहे. शहीद सौरभ पाल अग्निवीर योजना के अंतर्गत 2023 में भर्ती हुआ था.
बता दें कि, शहीद सौरभ कुमार पाल राजस्थान के भरतपुर जिले ने तैनात थे. हादसे वाले दिन शहीद सौरभ मथुरा जिले में ट्रेनिंग ले रहा थे तभी एयर टैंक फटने से वो बुरी तरह से घायल हो गए. घायल सौरभ को भरतपुर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सौरभ ने अंतिम सांस ली. सौरभ पाल के पार्थिक शरीर को उनके गृह जिले कन्नौज लाया गया. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर बीजेपी विधायक और जिले के डीएम एसपी भी मौजूद रहे.
शहीद अग्निवीर जवान सौरभ कुमार पाल घर में सबसे बड़ा था. उसका एक छोटा भाई और एक छोटी बहन भी है. सौरभ की मां का निधन काफी पहले हो चुका था. सौरभ के पिता ने ही तीनों बच्चों की परवरिश की. सौरभ ने कड़ी मेहनत कर अग्निवीर की परीक्षा पास की थी. अभी वह राजस्थान के भरतपुर में तैनात था. जहां से वह ट्रेनिंग के लिए मथुरा आया था.
सौरभ के निधन की खबर जैसे ही उसके परिवार और ग्रामीणों को हुई. पूरे गांव में मातम छा गया. सौरभ के निधन के दूसरे दिन उसका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. जहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शहीद सौरभ का अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ें:56 साल पहले शहीद हुए मलखान सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई