ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन, गैर सरकारी संकल्प पर होगी चर्चा - Bihar Assembly Monsoon Session

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. पिछले 4 दिन विपक्ष के हंगामा के बीच कार्यवाही हुई. इस दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने का भी काम किया. शुक्रवार को विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. आज भी कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
बिहार विधानसभा मानसून सत्र (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 9:03 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. शुक्रवार गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. ऐसे आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विशेष राज्य के दर्जे, आरजेडी के विधान पार्षद पर लटकी निलंबन की तलवार, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विपक्षी नेता आज भी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. 5 दिनों के सत्र में पहली बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं.

इन विभागों से संबंधी मुद्दा उठेगाः विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से शुरू होगी. प्रश्न काल में शिक्षा, ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग योजना व विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे. जिसका संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा. इसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे. उसके बाद ध्यानकर्षण में सरकार के तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.

समानांतर सदन चलाया था विपक्षः पिछले तीन दिनों से विपक्षी सदस्य प्रश्न काल के दौरान बेल में पहुंचकर लगातार हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं. इसके कारण सुचारू ढंग से प्रश्नकाल नहीं चल पा रहा है. विपक्षी सदस्यों ने 25 जुलाई को समानांतर सदन विधानसभा के अंदर चलाया था. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर जमकर नारेबाजी के साथ धरना भी दिया था.

तेजस्वी यादव भी ले सकते हैं भागः शुक्रवार को एक बार फिर विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेगी. ऐसे में सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. यदि तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में भाग लेते हैं तो विपक्षी सदस्यों का मनोबल और बढ़ा हुआ दिखेगा. तेजस्वी यादव पटना पहुंच चुके हैं.

हंगामे के बीच चल रही कार्यवाहीः हंगामा के बीच सरकार विधानसभा और विधान परिषद में सभी जरूरी कार्य संपन्न करा रही है. आज भी सरकार की तरफ से प्रतिवेदन और अधिसूचना की प्रति सदन पटल पर संबंधित विभाग के मंत्रियों की तरफ से रखी जाएगी. सब की नजर तेजस्वी यादव पर होगी. सत्ता पक्ष की तरफ से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा था कि तेजस्वी यादव बिहार से बाहर पर्यटन में हैं और सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः 'जाति की राजनीति और निशाने पर विधानसभा चुनाव 2025', आरक्षण पर बिहार में सदन से सड़क तक हंगामे की इनसाइड स्टोरी समझिए - Bihar Monsoon session

पटनाः बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. शुक्रवार गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. ऐसे आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विशेष राज्य के दर्जे, आरजेडी के विधान पार्षद पर लटकी निलंबन की तलवार, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विपक्षी नेता आज भी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. 5 दिनों के सत्र में पहली बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं.

इन विभागों से संबंधी मुद्दा उठेगाः विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से शुरू होगी. प्रश्न काल में शिक्षा, ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग योजना व विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे. जिसका संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा. इसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे. उसके बाद ध्यानकर्षण में सरकार के तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.

समानांतर सदन चलाया था विपक्षः पिछले तीन दिनों से विपक्षी सदस्य प्रश्न काल के दौरान बेल में पहुंचकर लगातार हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं. इसके कारण सुचारू ढंग से प्रश्नकाल नहीं चल पा रहा है. विपक्षी सदस्यों ने 25 जुलाई को समानांतर सदन विधानसभा के अंदर चलाया था. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर जमकर नारेबाजी के साथ धरना भी दिया था.

तेजस्वी यादव भी ले सकते हैं भागः शुक्रवार को एक बार फिर विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेगी. ऐसे में सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. यदि तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में भाग लेते हैं तो विपक्षी सदस्यों का मनोबल और बढ़ा हुआ दिखेगा. तेजस्वी यादव पटना पहुंच चुके हैं.

हंगामे के बीच चल रही कार्यवाहीः हंगामा के बीच सरकार विधानसभा और विधान परिषद में सभी जरूरी कार्य संपन्न करा रही है. आज भी सरकार की तरफ से प्रतिवेदन और अधिसूचना की प्रति सदन पटल पर संबंधित विभाग के मंत्रियों की तरफ से रखी जाएगी. सब की नजर तेजस्वी यादव पर होगी. सत्ता पक्ष की तरफ से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा था कि तेजस्वी यादव बिहार से बाहर पर्यटन में हैं और सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः 'जाति की राजनीति और निशाने पर विधानसभा चुनाव 2025', आरक्षण पर बिहार में सदन से सड़क तक हंगामे की इनसाइड स्टोरी समझिए - Bihar Monsoon session

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.