ETV Bharat / state

BPSC का सर्वर ठप, 70वीं BPSC के आवेदन के आखिरी दिन अभ्यर्थी दिखे परेशान - 70TH BPSC

70वीं BPSC की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की आज अंतिम तारीख है. एक दिन में 1 लाख से ज्यादा आवेदन होने से सर्वर ठप-

बीते 24 घंटे में एक लाख से अधिक आवेदन
बीते 24 घंटे में एक लाख से अधिक आवेदन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 3:11 PM IST

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की आज आखिरी तिथि है. सामान्य प्रशासन विभाग और बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में लेवल 9, लेवल 7 और लेवल 6 के लिए 2031 पदों पर यह वैकेंसी है. आज आखिरी दिन आवेदन फॉर्म भर रहे अभ्यर्थियों को सर्वर डाउन होने के कारण फॉर्म भरने में समस्या आ रही है. आयोग के वेबसाइट पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने के कारण सर्वर ठप पड़ गया है. पेमेंट गेटवे काम नहीं कर रहा है और इस वजह से अभ्यर्थी काफी परेशान है.

बीते 24 घंटे में एक लाख से अधिक आवेदन : वहीं, इस मसले पर बिहार लोक सेवा आयोग के टेक्निकल टीम का कहना है कि पहली बार आयोग की किसी वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 15 दिन से अधिक के लिए इस बार विस्तारित हुई. वैकेंसी के नोटिफिकेशन में स्पष्ट है कि आखिरी तिथि का इंतजार नहीं करें और उससे पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर ले. यह अभ्यर्थियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया है कि फॉर्म भरने की अंतिम दिन अभ्यर्थी फॉर्म भर रहे हैं. बीते 24 घंटे में एक लाख से अधिक आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं. आवेदन फॉर्म भरने के अंतिम घंटे में आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ गई है, जिसके कारण सर्वर पर लोड बढ़ गया है. उनके पास भी अभ्यर्थियों की शिकायत आ रही है और इससे वह अवगत हैं.

2031 पदों पर वैकेंसी : गौरतलब है कि आयोग की ओर से जब 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला तो उसे समय वैकेंसी की संख्या 1929 थी, लेकिन यह बाद में बढ़कर 2031 हो गई है. सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग संवर्ग की सेवाओं के लिए यह वैकेंसी है. इसमें ग्रुप ए में अनुमंडल पदाधिकारी /वरीय उप समाहर्ता के लिए सर्वाधिक 200 सीट पर वैकेंसी है. वही ग्रुप बी में बीडीओ के लिए सर्वाधिक 393 वैकेंसी है. यह वैकेंसी आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की आज आखिरी तिथि है. सामान्य प्रशासन विभाग और बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में लेवल 9, लेवल 7 और लेवल 6 के लिए 2031 पदों पर यह वैकेंसी है. आज आखिरी दिन आवेदन फॉर्म भर रहे अभ्यर्थियों को सर्वर डाउन होने के कारण फॉर्म भरने में समस्या आ रही है. आयोग के वेबसाइट पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने के कारण सर्वर ठप पड़ गया है. पेमेंट गेटवे काम नहीं कर रहा है और इस वजह से अभ्यर्थी काफी परेशान है.

बीते 24 घंटे में एक लाख से अधिक आवेदन : वहीं, इस मसले पर बिहार लोक सेवा आयोग के टेक्निकल टीम का कहना है कि पहली बार आयोग की किसी वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 15 दिन से अधिक के लिए इस बार विस्तारित हुई. वैकेंसी के नोटिफिकेशन में स्पष्ट है कि आखिरी तिथि का इंतजार नहीं करें और उससे पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर ले. यह अभ्यर्थियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया है कि फॉर्म भरने की अंतिम दिन अभ्यर्थी फॉर्म भर रहे हैं. बीते 24 घंटे में एक लाख से अधिक आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं. आवेदन फॉर्म भरने के अंतिम घंटे में आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ गई है, जिसके कारण सर्वर पर लोड बढ़ गया है. उनके पास भी अभ्यर्थियों की शिकायत आ रही है और इससे वह अवगत हैं.

2031 पदों पर वैकेंसी : गौरतलब है कि आयोग की ओर से जब 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला तो उसे समय वैकेंसी की संख्या 1929 थी, लेकिन यह बाद में बढ़कर 2031 हो गई है. सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग संवर्ग की सेवाओं के लिए यह वैकेंसी है. इसमें ग्रुप ए में अनुमंडल पदाधिकारी /वरीय उप समाहर्ता के लिए सर्वाधिक 200 सीट पर वैकेंसी है. वही ग्रुप बी में बीडीओ के लिए सर्वाधिक 393 वैकेंसी है. यह वैकेंसी आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 4, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.