अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत आयोजित पात्रता जांच में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है. ऐसे अभ्यर्थियों को 3 जुलाई 2024 को सुबह 9:30 बजे आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा. आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत सूचना और अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची भी उपलब्ध है.
आयोग के वरिष्ठ उपसचिव अजय चौहान ने बताया कि परीक्षा के तहत पात्रता जांच के लिए 21 नवंबर 2023 को विचारित सूची जारी कर 11 से 13 दिसंबर 2023 तक काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. इसमें अनुपस्थित रहे 10 अभ्यर्थियों और 21 जून 2024 को जारी अतिरिक्त विचार सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को 27 जून 2024 को आयोजित काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था. इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का आयोग ने अंतिम अवसर प्रदान किया है. निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद अन्य कोई अवसर नहीं मिलेगा और ना हीं ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में सम्मिलित किया जाएगा. इसकी समस्त जिम्मेदारी खुद अभ्यर्थी की होगी.
लाने होंगे ये दस्तावेज : अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियो में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास और अन्य दस्तावेज की स्वयं प्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर खुद उपस्थित होना होगा.