धौलपुर. सैंपऊ कस्बे में अज्ञात बीमारी से बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत होने का मामला सामने आया है. पिछले 5-6 दिन में लगातार भेड़ों की मौत से भेड़पालकों में हड़कंप मचा हुआ है. सैंपऊ कस्बा निवासी भेड़ पालक राम प्रकाश बघेल की 3 भेड़ें मर गईं. इससे पहले 32 भेड़ और 12 छोटे बच्चों की मौत हो चुकी है.
इधर अज्ञात बीमारी से लगातार भेड़ों की मौत की जानकारी स्थानीय पशु चिकित्सा टीम के द्वारा जिला मुख्यालय पर दी गई, तो गुरुवार को जिला मुख्यालय से पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पशुबाड़े का निरीक्षण कर मृत एक भेड़ का पोस्टमार्टम कराकर फेफड़े, लीवर और आंत का बिसरा जांच के लिए जयपुर लैब को भेजा है. जानकारी के अनुसार कस्बे के सैंपऊ कस्बे के बाड़ी मार्ग स्थित बघेल बस्ती निवासी राम प्रकाश बघेल के बाड़े में रोजाना भेड़ों के मरने का सिलसिला बना हुआ है.
पढ़ें: नागौर: जहरीला पदार्थ खाने से 20 भेड़ों की मौत की आशंका, पशुपालक ने की आर्थिक सहायता की मांग
11 मार्च से पशुपालन विभाग भेड़ों में फैली अज्ञात बीमारी का उपचार कर रहा है, लेकिन मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भेड़ पालक का आरोप है कि पिछले 5-7 दिन में 50 से 60000 रुपए का उपचार करा चुका है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. गुरुवार को जिला मुख्यालय से पशुपालन विभाग की टीम में डॉक्टर उमाकांत त्यागी, डॉक्टर संजय गोयल और स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मुकेश त्यागी और कंपाउंडर रूप सिंह धाकड़ ने बीमार भेड़ों का उपचार किया. मृत भेड़ों में से एक का पोस्टमार्टम कर विसरा जयपुर लैब के लिए भेजा गया है.
पढ़ें: सिरोही में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े पर किया हमला, 68 की मौत
पशु चिकित्सक डॉक्टर उमाकांत त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम कर भेड़ों के नमूने लिए हैं. जांच के लिए लैब जयपुर भेजा गया है. फिलहाल मौत के कारण अज्ञात हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी के कारणों का खुलासा हो सकेगा.