ETV Bharat / state

आफत की बारिश! मसूरी देहरादून मार्ग पर लैंडस्लाइड, विकासनगर में बरसाती नाले में बहा युवक - rain in uttarakhand - RAIN IN UTTARAKHAND

Rain in Mussoorie, मसूरी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. मसूरी देहरादून मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास क्षतिग्रस्त हो गया है. विकासनगर में भी बरसाती नाले में एक युवक बह गया. जिसका शव झाड़ियों में फंसा मिला है.

Etv Bharat
आफत की बारिश! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 8:23 PM IST

मसूरी/विकासनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीती रात से बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए लाइब्रेरी बस स्टेंड के पास क्षतिग्रस्त हो गया. मार्ग को वाहनों के लिये बंद कर दिया गया है. वहीं, विकासनगर में बरसाती नाले में युवक के बहने से मौत हो गई. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है.

मसूरी में भारी बारिश के बाद बहुत नुकसान हुआ है. मसूरी देहरादून मार्ग कोलू खेत के ऊपर सड़क पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. जिसे मार्ग बाधित हो गया. वही, मसूरी देहरादून गलोगी धार पर भी भारी भूस्खलन होने से बाद मार्ग काफी संकरा हो गया है. हाल में ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण का कार्य शुरू किया था, मगर देर रात को हुई तेज बारिश से पुश्ता ढह गया. जिससे मार्ग काफी संकरा हो गया है. जिसके बाद प्रशासन ने यहां भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है.मसूरी किमाड़ी मार्ग भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां वाहनों की आवाजाही में भी काफी दिक्कत आ रही है. मसूरी लाइब्रेरी मार्ग बस अड्डे के पास भी सड़क धंस गई है.

बरसाती नाले में बहा युवक, झाडियों में फंसा मिला शव: सहसपुर थाना पुलिस को देहरादून के शकुन पंवार निवासी सहसपुर ,विपिन प्रसाद देहरादून ने सूचना दी कि बुद्ववार रात हमारा दोस्त आशीष कलूड़ा सेलाकुई से शंकरपुर आ रहा था. कैंचीवाला स्थित रामखाले में आशीष कलूड़ा बह गया. जिसकी रातभर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सूचना पर सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी राहत बचाव उपकरणों के साथ ही एसडीआरएफ को बुलाकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक की तलाश की. कैंचीवाला से करीब डेढ किलोमीटर दूर ग्राम चानचक स्थित रामखाले में आशीष का शव झाडियों में फंसा मिला.

पढे़ं- केदारनाथ में अब भी फंसे सैकड़ों यात्री, रेस्क्यू में लगे 5 हेलीकॉप्टर, अब तक निकाले गए 1885 श्रद्धालु - Rescue of Kedarnath Pilgrims

मसूरी/विकासनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीती रात से बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए लाइब्रेरी बस स्टेंड के पास क्षतिग्रस्त हो गया. मार्ग को वाहनों के लिये बंद कर दिया गया है. वहीं, विकासनगर में बरसाती नाले में युवक के बहने से मौत हो गई. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है.

मसूरी में भारी बारिश के बाद बहुत नुकसान हुआ है. मसूरी देहरादून मार्ग कोलू खेत के ऊपर सड़क पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. जिसे मार्ग बाधित हो गया. वही, मसूरी देहरादून गलोगी धार पर भी भारी भूस्खलन होने से बाद मार्ग काफी संकरा हो गया है. हाल में ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण का कार्य शुरू किया था, मगर देर रात को हुई तेज बारिश से पुश्ता ढह गया. जिससे मार्ग काफी संकरा हो गया है. जिसके बाद प्रशासन ने यहां भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है.मसूरी किमाड़ी मार्ग भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां वाहनों की आवाजाही में भी काफी दिक्कत आ रही है. मसूरी लाइब्रेरी मार्ग बस अड्डे के पास भी सड़क धंस गई है.

बरसाती नाले में बहा युवक, झाडियों में फंसा मिला शव: सहसपुर थाना पुलिस को देहरादून के शकुन पंवार निवासी सहसपुर ,विपिन प्रसाद देहरादून ने सूचना दी कि बुद्ववार रात हमारा दोस्त आशीष कलूड़ा सेलाकुई से शंकरपुर आ रहा था. कैंचीवाला स्थित रामखाले में आशीष कलूड़ा बह गया. जिसकी रातभर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सूचना पर सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी राहत बचाव उपकरणों के साथ ही एसडीआरएफ को बुलाकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक की तलाश की. कैंचीवाला से करीब डेढ किलोमीटर दूर ग्राम चानचक स्थित रामखाले में आशीष का शव झाडियों में फंसा मिला.

पढे़ं- केदारनाथ में अब भी फंसे सैकड़ों यात्री, रेस्क्यू में लगे 5 हेलीकॉप्टर, अब तक निकाले गए 1885 श्रद्धालु - Rescue of Kedarnath Pilgrims

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.