ETV Bharat / state

'ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाईएगा तो..' तेजस्वी के ED के सामने पेश होने पर बोले मांझी - तेजस्वी यादव

Ed Interrogation With Tejashwi : जमीन के बदले नौकरी घोटाला में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर तंज कसा है. मांझी ने कहा कि 'मोदी राज में जनता का पैसा खाईएगा तो जेल हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा.' पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी के ED के सामने पेश होने पर बोले मांझी
तेजस्वी के ED के सामने पेश होने पर बोले मांझी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 4:37 PM IST

  • का जी का चाहतें हैं आप?
    नौकरी देकर जमीन लिखवा लिजिए कुछ ना हो?
    सेना की जमीन बेच दिजिए कुछ ना हो?
    सैकड़ो करोड़ रूपया घर में रखिए कुछ ना हो?
    भाई ऐसा है ई “मोदी राज” है,जनता का पैसा खाईएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा।
    “जस करनी तस भोग”

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है. लैंड फॉर जॉब स्कैम में उनसे पूछताछ हो रही है. इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'ई मोदी राज है, यहां घोटाला करने वाले और जनता का पैसा लूटने वाला कोई नहीं बचता, इसलिए पैसा खाईएगा तो जेल जाना पड़ेगा.

'ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाईएगा तो..' : जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- ''का जी का चाहतें हैं आप?. नौकरी देकर जमीन लिखवा लिजिए कुछ ना हो?. सेना की जमीन बेच दिजिए कुछ ना हो?. सैकड़ों करोड़ रूपया घर में रखिए कुछ ना हो?. भाई ऐसा है ई 'मोदी राज' है, जनता का पैसा खाईएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा, जस करनी तस भोग.”

ED की लालू से 10 घंटे तक पूछताछ : बता दें कि पटना के ईडी ऑफिस में आज (मंगलवार) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है. ईडी ने 19 जनवरी को तीसरा समन भेज कर 30 जनवरी को पटना कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था. इससे पहले सोमवार को ईडी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी.

  • जिसका आत्मबल मजबूत होता है , जिसकी सोच में संकुचन नहीं होता है , जिसमें संघर्ष करने का जज्बा होता है , जो अपनी सहूलियत के हिसाब से समझौते करने को तैयार नहीं होता है , ऐसे इंसान के आड़े उम्र नहीं आती , अत्याचार - प्रताड़ना से वो और मजबूत होता है .. pic.twitter.com/c6bw2ospZ6

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'तेजस्वी ना डरने वाला है..' - रोहिणी आचार्य : वहीं तेजस्वी से पूछताछ से पहले लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'जिसका आत्मबल मजबूत होता है, जिसकी सोच में संकुचन नहीं होता है, जिसमें संघर्ष करने का जज्बा होता है, जो अपनी सहूलियत के हिसाब से समझौते करने को तैयार नहीं होता है, ऐसे इंसान के आड़े उम्र नहीं आती, अत्याचार-प्रताड़ना से वो और मजबूत होता है. तेजस्वी ना डरने वाला है. भाजपा को जो धूल चटाने वाला है.'

  • तेजस्वी ना डरने वाला है
    भाजपा को जो धूल चटाने वाला है..

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

  • का जी का चाहतें हैं आप?
    नौकरी देकर जमीन लिखवा लिजिए कुछ ना हो?
    सेना की जमीन बेच दिजिए कुछ ना हो?
    सैकड़ो करोड़ रूपया घर में रखिए कुछ ना हो?
    भाई ऐसा है ई “मोदी राज” है,जनता का पैसा खाईएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा।
    “जस करनी तस भोग”

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है. लैंड फॉर जॉब स्कैम में उनसे पूछताछ हो रही है. इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'ई मोदी राज है, यहां घोटाला करने वाले और जनता का पैसा लूटने वाला कोई नहीं बचता, इसलिए पैसा खाईएगा तो जेल जाना पड़ेगा.

'ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाईएगा तो..' : जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- ''का जी का चाहतें हैं आप?. नौकरी देकर जमीन लिखवा लिजिए कुछ ना हो?. सेना की जमीन बेच दिजिए कुछ ना हो?. सैकड़ों करोड़ रूपया घर में रखिए कुछ ना हो?. भाई ऐसा है ई 'मोदी राज' है, जनता का पैसा खाईएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा, जस करनी तस भोग.”

ED की लालू से 10 घंटे तक पूछताछ : बता दें कि पटना के ईडी ऑफिस में आज (मंगलवार) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है. ईडी ने 19 जनवरी को तीसरा समन भेज कर 30 जनवरी को पटना कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था. इससे पहले सोमवार को ईडी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी.

  • जिसका आत्मबल मजबूत होता है , जिसकी सोच में संकुचन नहीं होता है , जिसमें संघर्ष करने का जज्बा होता है , जो अपनी सहूलियत के हिसाब से समझौते करने को तैयार नहीं होता है , ऐसे इंसान के आड़े उम्र नहीं आती , अत्याचार - प्रताड़ना से वो और मजबूत होता है .. pic.twitter.com/c6bw2ospZ6

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'तेजस्वी ना डरने वाला है..' - रोहिणी आचार्य : वहीं तेजस्वी से पूछताछ से पहले लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'जिसका आत्मबल मजबूत होता है, जिसकी सोच में संकुचन नहीं होता है, जिसमें संघर्ष करने का जज्बा होता है, जो अपनी सहूलियत के हिसाब से समझौते करने को तैयार नहीं होता है, ऐसे इंसान के आड़े उम्र नहीं आती, अत्याचार-प्रताड़ना से वो और मजबूत होता है. तेजस्वी ना डरने वाला है. भाजपा को जो धूल चटाने वाला है.'

  • तेजस्वी ना डरने वाला है
    भाजपा को जो धूल चटाने वाला है..

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jan 30, 2024, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.