जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जिला अब बिजली से जगमगाएगा. सीएम के निर्देश के बाद 400 केव्ही विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने के लिए कलेक्टर ने कुनकुरी के हर्राडांड में जमीन आबंटित कर दी है. विद्युत विभाग के डीई एनआर भगत ने बताया कि सब स्टेशन के बन जाने से जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार आएगा.
अब नो लो वोल्टेज : जशपुर जिले में 132 केव्ही लाइन में बिजली की आपूर्ति बिलासपुर स्थित सब स्टेशन से होती है. दूरी अधिक होने के कारण तकनीकी समस्या आती रहती है. जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती है. कई बार लो वोल्टेज की समस्या का सामना भी करना पड़ता है. भगत के मुताबिक इस सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से लो वोल्टेज की समस्या बीते दिन की बात हो जाएगी.उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी
झारखंड के उपभोक्ताओं को होगा फायदा : सब स्टेशन बनने से पड़ोसी राज्य झारखंड को होने वाली बिजली आपूर्ति भी सुचारू और बेहतर हो सकेगी. जिले में सब स्टेशन बन जाने से झारखंड जाने वाली ट्रांसमिशन लाइन की गुणवत्ता में सुधार आएगा. जिससे वहां के उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी.
जिले में स्थापित हुए 176 नए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर : आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में विद्युत वितरण व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रही है. डीई भगत ने बताया कि जिले में विद्युत व्यवस्था को सुधार के लिए जिले को अतिरिक्त 274 ट्रांसफार्मर की स्वीकृति मिली हैं. इनमें से 176 ट्रांसफार्मर को लगाए जा चुके हैं. बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लाइन और ट्रांसफार्मर मेन्टेनेंस पर जोर दिया जा रहा है.खराब मौसम सहित अन्य कारणों से फाल्ट आने पर विद्युतकर्मी तत्काल इसमें सुधार के लिए पहल करते हैं. इसके लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
सरकार काम रही सांय-सांय : आपको बता दें कि जिले में बुनियादी सुविधा पानी,बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा और सड़क में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार तेजी से काम कर रही है. बीते 8 माह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से जिले में 220 बिस्तर वाले सर्वसुविधा अस्पताल की स्वीकृति के साथ ही जिले को 7 विशेषज्ञ चिकित्सक मिल चुके हैं. इसके साथ ही कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केन्द्र और मयाली नेचर कैम्प को देश के पर्यटन नक्शे में लाने के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति केन्द्र सरकार दे चुकी है.
नीति आयोग की बैठक में सम्मानपूर्वक सुनी गई ममता बनर्जी की बात : सीईओ सुब्रमण्यम |
ममता बनर्जी के माइक बंद करने के बयान पर तोखन साहू ने क्या कहा, जानिए |