ETV Bharat / state

श्रीनगर में पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ, भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू

श्रीनगर में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

SRINAGAR GARHWAL
श्रीनगर में पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 5:32 PM IST

श्रीनगरः गढ़वाल मंडल की सबसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक नगरी श्रीनगर गढ़वाल को दो नए शिक्षण संस्थान मिलने जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा के उपरांत भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर तैयारी में जुट गया है. कॉलेज प्रशासन ने पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि के चयन की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में ही पैरामेडिकल कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसके लिए अभी वर्तमान में कोई अलग से भवन मौजूद नहीं है. इसके चलते मेडिकल कॉलेज में ही पिछले कई सालों से काम चलाऊ व्यवस्था के जरिए पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों का पठन पाठन का कार्य कराया जा रहा है. जबकि नर्सिंग कॉलेज खुलने के बाद गढ़वाल मंडल के छात्र-छात्राओं को दूर अन्य कॉलेजों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

श्रीनगर में पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू (VIDEO-ETV Bharat)

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रिंसिपल डॉक्टर सीएमएस रावत ने बताया कि पैरामेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए जीवीके की 6 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है. भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जबकि नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन गहड़ में भूमि की तलाश कर रहा है. कॉलेज प्रशासन ने भूमि के लिए एक बार विजिट किया है. जल्द भूमि का चयन करते हुए नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. गौर हो कि श्रीनगर में इन दो बड़े संस्थानों के खुलने से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले तीन और फैकल्टी, वॉक इन इंटरव्यू से हुआ चयन

श्रीनगरः गढ़वाल मंडल की सबसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक नगरी श्रीनगर गढ़वाल को दो नए शिक्षण संस्थान मिलने जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा के उपरांत भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर तैयारी में जुट गया है. कॉलेज प्रशासन ने पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि के चयन की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में ही पैरामेडिकल कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसके लिए अभी वर्तमान में कोई अलग से भवन मौजूद नहीं है. इसके चलते मेडिकल कॉलेज में ही पिछले कई सालों से काम चलाऊ व्यवस्था के जरिए पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों का पठन पाठन का कार्य कराया जा रहा है. जबकि नर्सिंग कॉलेज खुलने के बाद गढ़वाल मंडल के छात्र-छात्राओं को दूर अन्य कॉलेजों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

श्रीनगर में पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू (VIDEO-ETV Bharat)

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रिंसिपल डॉक्टर सीएमएस रावत ने बताया कि पैरामेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए जीवीके की 6 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है. भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जबकि नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन गहड़ में भूमि की तलाश कर रहा है. कॉलेज प्रशासन ने भूमि के लिए एक बार विजिट किया है. जल्द भूमि का चयन करते हुए नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. गौर हो कि श्रीनगर में इन दो बड़े संस्थानों के खुलने से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले तीन और फैकल्टी, वॉक इन इंटरव्यू से हुआ चयन

Last Updated : Nov 11, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.