ETV Bharat / state

पूर्व CM लालू यादव का 77वां जन्मदिन, कार्यकर्ताओ ने RJD कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर दी बधाई - Lalu Yadav Birthday - LALU YADAV BIRTHDAY

Lalu Yadav Birthday: बिहार की राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले लालू यादव मंगलवार को अपना 77वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

Lalu Yadav Birthday 2024
लालू यादव का 77वां जन्मदिन कल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 8:22 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 6:35 AM IST

पटना: बिहार के वंचितों, गरीबों और पिछड़ों को आवाज देने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का कल यानि मंगलवार को 77वां जन्मदिन मनाया जाएगा. ऐसे में उनके जन्मदिन को लेकर परिवार, समर्थकों और कार्यकर्ता में काफी उत्साह है.

पोस्टर लगाकर दी बधाई: इस बीच कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाकर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उनकी दीर्घायु होने की कामना भी की है. इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के पुरोधा और गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव को 77वां जन्मदिन मुबारक हो. लालू प्रसाद यादव दीर्घायु हो इसका राजद कार्यकर्ता भगवान से कामना करता है.

आवास पर केक काटेंगे लालू: वहीं, इस संबंध में राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता ने कहा कि कल लालू प्रसाद यादव के आवास पर सुबह 8:30 बजे से ही जन्मदिन से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. वहां सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. लालू प्रसाद यादव वही पर केक काटेंगे. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहेंगे.

"पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाते हैं. इस साल भी बिहार के सभी जिलों में राजद कार्यकर्ता कल लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाने का काम करेंगे. वो दीर्घायु हो इसकी कामना भी भगवान से करेंगे." - प्रेम गुप्ता, प्रदेश महासचिव, राजद

जेसीबी पर चढ़कर मनाया जन्मदिन: बता दें कि पिछले साल वैशाली के भगवानपुर में लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया था. राजद नेता केदार यावद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जेसीबी पर चढ़कर लालू प्रसाद यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया था. जेसीबी के ऊपर चढ़कर राजद कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

दलित समाज के लोगों को हक दिलाया: इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद समाज ने सबसे पिछले पायदान पर रहने वालों के विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. लालू यादव ने पिछड़े और दलित समाज के लोगों को उनका हक दिलाया है. जिसे भुलाया नही जा सकता है.

इसे भी पढ़े- Chapra News: लालू यादव को अनोखी जन्मदिन की बधाई, सरयू नदी के किनारे रेत से बनाई कलाकृति

पटना: बिहार के वंचितों, गरीबों और पिछड़ों को आवाज देने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का कल यानि मंगलवार को 77वां जन्मदिन मनाया जाएगा. ऐसे में उनके जन्मदिन को लेकर परिवार, समर्थकों और कार्यकर्ता में काफी उत्साह है.

पोस्टर लगाकर दी बधाई: इस बीच कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाकर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उनकी दीर्घायु होने की कामना भी की है. इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के पुरोधा और गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव को 77वां जन्मदिन मुबारक हो. लालू प्रसाद यादव दीर्घायु हो इसका राजद कार्यकर्ता भगवान से कामना करता है.

आवास पर केक काटेंगे लालू: वहीं, इस संबंध में राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता ने कहा कि कल लालू प्रसाद यादव के आवास पर सुबह 8:30 बजे से ही जन्मदिन से जुड़े कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. वहां सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. लालू प्रसाद यादव वही पर केक काटेंगे. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहेंगे.

"पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाते हैं. इस साल भी बिहार के सभी जिलों में राजद कार्यकर्ता कल लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाने का काम करेंगे. वो दीर्घायु हो इसकी कामना भी भगवान से करेंगे." - प्रेम गुप्ता, प्रदेश महासचिव, राजद

जेसीबी पर चढ़कर मनाया जन्मदिन: बता दें कि पिछले साल वैशाली के भगवानपुर में लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया था. राजद नेता केदार यावद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जेसीबी पर चढ़कर लालू प्रसाद यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया था. जेसीबी के ऊपर चढ़कर राजद कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

दलित समाज के लोगों को हक दिलाया: इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद समाज ने सबसे पिछले पायदान पर रहने वालों के विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. लालू यादव ने पिछड़े और दलित समाज के लोगों को उनका हक दिलाया है. जिसे भुलाया नही जा सकता है.

इसे भी पढ़े- Chapra News: लालू यादव को अनोखी जन्मदिन की बधाई, सरयू नदी के किनारे रेत से बनाई कलाकृति

Last Updated : Jun 11, 2024, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.