ETV Bharat / state

'मोदी सरकार आई तो संविधान-लोकतंत्र और आरक्षण..' लालू ने फिर बोला PM मोदी पर हमला - Lalu Yadav On PM Modi - LALU YADAV ON PM MODI

Lalu Yadav On PM Modi: लालू प्रसाद यादव भले ही शारीरिक रूप से चुनाव में एक्टीव नहीं हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह पीएम मोदी और सत्ता पक्ष पर हमला बोलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक बार फिर से लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है.

LALU PRASAD YADAV
LALU PRASAD YADAV (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 12:10 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे, जहां उन्होंने चुनावी सभा के जरिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम के आरोपों पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जोरदार हमला किया है.

लालू ने पोस्ट में क्या लिखा है ?: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एक्स पर जो पोस्ट डाला है, उसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से 10 आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि यह चुनाव मरने की नहीं जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है. देश की 𝟏𝟒𝟎 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही है.

'मोदी सरकार आया तो...': लालू यादव ने एक्स पर 10 बिंदुओं में लिखा कि 'अगर मोदी सरकार आया तो संविधान खत्म कर देगा. मोदी सरकार आया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, मोदी सरकार आया तो आरक्षण समाप्त कर देगा. मोदी सरकार आया तो युवा बिन नौकरी मर जाएगा, मोदी सरकार आया तो तो नौजवान बिन रोजगार मर जाएगा. मोदी सरकार आया तो आम आदमी महंगाई से मर जाएगा.'

"मोदी सरकार आया तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे, मोदी सरकार आया तो किसान अपना अधिकार मांगते मांगते मर जाएगा. मोदी सरकार आया तो इनके 𝟏𝟎 वर्षों से अधिक नफरत एवं विभाजन और अधिक बढ़ जाएगा. मोदी सरकार आया तो 𝟏𝟎 वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी"-लालू यादव, राजद सुप्रीमो

पीएम मोदी और लालू एक दूसरे पर हमलावर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार में चुनाव प्रचार करने के लिए आए हैं, उनके निशाने पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से पहले और दौर के बाद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री से कुछ सवाल पूछते हैं और कुछ आरोप लगाते हैं. अब देखना होगा कि लालू प्रसाद के इस पोस्ट के बाद बीजेपी इसका क्या जवाब देती है.

ये भी पढ़ें:

'इतने जबरदस्त वोट से हराइए कि आने वाला इतिहास याद करे', ये क्या बोल गए RJD MLC सुनील सिंह? - Lok Sabha Election 2024

'लोकतंत्र और संविधान को क्यों समाप्त करना चाहती है बीजेपी? जवाब दें', लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - Lalu Prasad Yadav

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे, जहां उन्होंने चुनावी सभा के जरिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम के आरोपों पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जोरदार हमला किया है.

लालू ने पोस्ट में क्या लिखा है ?: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एक्स पर जो पोस्ट डाला है, उसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से 10 आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि यह चुनाव मरने की नहीं जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है. देश की 𝟏𝟒𝟎 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही है.

'मोदी सरकार आया तो...': लालू यादव ने एक्स पर 10 बिंदुओं में लिखा कि 'अगर मोदी सरकार आया तो संविधान खत्म कर देगा. मोदी सरकार आया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, मोदी सरकार आया तो आरक्षण समाप्त कर देगा. मोदी सरकार आया तो युवा बिन नौकरी मर जाएगा, मोदी सरकार आया तो तो नौजवान बिन रोजगार मर जाएगा. मोदी सरकार आया तो आम आदमी महंगाई से मर जाएगा.'

"मोदी सरकार आया तो पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे, मोदी सरकार आया तो किसान अपना अधिकार मांगते मांगते मर जाएगा. मोदी सरकार आया तो इनके 𝟏𝟎 वर्षों से अधिक नफरत एवं विभाजन और अधिक बढ़ जाएगा. मोदी सरकार आया तो 𝟏𝟎 वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी"-लालू यादव, राजद सुप्रीमो

पीएम मोदी और लालू एक दूसरे पर हमलावर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार में चुनाव प्रचार करने के लिए आए हैं, उनके निशाने पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से पहले और दौर के बाद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री से कुछ सवाल पूछते हैं और कुछ आरोप लगाते हैं. अब देखना होगा कि लालू प्रसाद के इस पोस्ट के बाद बीजेपी इसका क्या जवाब देती है.

ये भी पढ़ें:

'इतने जबरदस्त वोट से हराइए कि आने वाला इतिहास याद करे', ये क्या बोल गए RJD MLC सुनील सिंह? - Lok Sabha Election 2024

'लोकतंत्र और संविधान को क्यों समाप्त करना चाहती है बीजेपी? जवाब दें', लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - Lalu Prasad Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.