ETV Bharat / state

विधानसभा पोर्टिको में मिले लालू-नीतीश, विजय चौधरी बोले- 'कोई नई बात नहीं, पहले भी मिलते थे और आगे भी मिलते रहेंगे' - Lalu Nitish meet

Lalu Nitish meet: महागठबंधन से पलटी मारकर एनडीए में जाने के बाद लालू और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई. दोनों विधानसभा के पोर्टिको में पहली बार मिले. दोनों ने एक दूसरे से हालचाल पूछा. दोनों हंसते हुए एक दूसरे को जवाब दिया. पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 8:04 PM IST

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटना: बिहार विधानसभा पोर्टिको में आज अचानक लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार आमने-सामने हो गए. नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे से मिले थे. दोनों ने एक दूसरे से हालचाल पूछा. सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव का हंसते हुए हाथ पकड़ लिया. दोनों ने एक-दूसरे को जवाब दिया. उस वक्त राबड़ी देवी भी लालू प्रसाद यादव के साथ थे. नीतीश कुमार ने लालू और राबड़ी दोनों को प्रणाम किया.

लालू नीतीश की मुलाकात: नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच हुई मुलाकात पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा यह कोई नई बात नहीं है. दोनों नेताओं के बीच पहले भी मुलाकात होती रही है. आज भी हुई है और आगे भी मुलाकात हो सकती है. इसमें कुछ भी अस्वाभाविक वाली बात नहीं है. वहीं पार्टी विरोधी बयान देने वाले जदयू विधायकों के सवाल पर उन्होंने कहा यदि पार्टी के विधायक देर से आने या अनुपस्थित रहने का वाजिब वजह देंगे तो पार्टी फिर विचार करेगी.

'पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ नहीं होती': उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ नहीं होती है. पार्टी नेतृत्व सिर्फ यही चाहता है कि उसके विधायक सदन में समय पर उपस्थित रहे. पार्टी के निर्देश का पालन करें. विजय चौधरी ने कहा कि अधिकांश सदस्य आ ही चुके थे कुछ देर से आए हैं तो संतोषजनक कारण बताएंगे तो पार्टी उसे देखेगी. मुख्यमंत्री से भी विधायकों ने मुलाकात की है. इस पर विजय चौधरी ने कहा यह दोनों के बीच की मुलाकात है.

"लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात कोई नई बात नहीं है. दोनों नेताओं के बीच पहले भी मुलाकात होती रही है. आज भी हुई है और आगे भी मुलाकात हो सकती है. इसमें कुछ भी अस्वाभाविक वाली बात नहीं है." -विजय कुमार चौधरी,शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटना: बिहार विधानसभा पोर्टिको में आज अचानक लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार आमने-सामने हो गए. नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे से मिले थे. दोनों ने एक दूसरे से हालचाल पूछा. सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव का हंसते हुए हाथ पकड़ लिया. दोनों ने एक-दूसरे को जवाब दिया. उस वक्त राबड़ी देवी भी लालू प्रसाद यादव के साथ थे. नीतीश कुमार ने लालू और राबड़ी दोनों को प्रणाम किया.

लालू नीतीश की मुलाकात: नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच हुई मुलाकात पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा यह कोई नई बात नहीं है. दोनों नेताओं के बीच पहले भी मुलाकात होती रही है. आज भी हुई है और आगे भी मुलाकात हो सकती है. इसमें कुछ भी अस्वाभाविक वाली बात नहीं है. वहीं पार्टी विरोधी बयान देने वाले जदयू विधायकों के सवाल पर उन्होंने कहा यदि पार्टी के विधायक देर से आने या अनुपस्थित रहने का वाजिब वजह देंगे तो पार्टी फिर विचार करेगी.

'पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ नहीं होती': उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ नहीं होती है. पार्टी नेतृत्व सिर्फ यही चाहता है कि उसके विधायक सदन में समय पर उपस्थित रहे. पार्टी के निर्देश का पालन करें. विजय चौधरी ने कहा कि अधिकांश सदस्य आ ही चुके थे कुछ देर से आए हैं तो संतोषजनक कारण बताएंगे तो पार्टी उसे देखेगी. मुख्यमंत्री से भी विधायकों ने मुलाकात की है. इस पर विजय चौधरी ने कहा यह दोनों के बीच की मुलाकात है.

"लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात कोई नई बात नहीं है. दोनों नेताओं के बीच पहले भी मुलाकात होती रही है. आज भी हुई है और आगे भी मुलाकात हो सकती है. इसमें कुछ भी अस्वाभाविक वाली बात नहीं है." -विजय कुमार चौधरी,शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें

'विचारधारा की लड़ाई है, किसी व्यक्ति की नहीं', नीतीश-लालू मुलाकात पर क्या बोलीं लेसी सिंह

बिहार के नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब 5 बार होगी सक्षमता परीक्षा

'यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है' तेजस्वी के पैर छूने से गदगद दिखे स्पीकर, पक्ष-विपक्ष ने दी बधाई

राज्यसभा चुनाव में सातवें उम्मीदवार की एंट्री पर सस्पेंस खत्म, सम्राट बोल- 'मैदान में छह कैंडिडेट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.