लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर कार और बाइक से स्टंट बाजी करने वालों की खैर नहीं है. क्योंकि इसको लेकर हिमाचल पुलिस स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू में कार से बीच रोड पर स्टंटबाजी दिखाना ड्राइवर को भारी पड़ गया. पुलिस ने स्टंटबाज कार ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए ₹2500 चालान काटा है.
इन दिनों सैलानी पर्यटन स्थलों का दौरा कर रहे हैं. वहीं, पर्यटकों को यातायात व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनात की गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी में यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सिस्सू में सड़क पर कार से स्टंट करने वाले ड्राइवर का पुलिस ने चालान किया है. वही लाहौल स्पीति पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
लाहौल स्पीति पुलिस प्रशासन ने सैलानियों से घाटी में यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. इसके बावजूद कई पर्यटक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार सिस्सू में एक कार चालक ने सड़क पर स्टंट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कार की पहचान की गई. जिसके आधार पर कार का चालान किया गया.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर सिस्सू के पास संबंधित ड्रिफ्ट कार चालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई है. इसमें शामिल कार की पहचान कर ली गई है. वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 184 के तहत कार्रवाई की और ₹2500 का चालान लिया गया. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: मंडी से ढाई लाख फिरौती मांगने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज