ETV Bharat / state

पटना साहिब गुरुद्वारा में बड़ा हादसा, नवनिर्मित भवन के मलबे के नीचे दबा मजदूर - Laborer Buried In Gurudwara

पटना साहिब गुरुद्वारा में एक मजदूर नवनिर्मित भवन के मलबे के नीचे दब गया. हादसे के बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मजदूर यूपी का रहने वाला है, जिसका इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 6:36 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

नवनिर्मित भवन का मलबा गिरा: मिली जानकारी के अनुसार, पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नवनिर्मित भवन का मलबा अचानक नीचे गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर नीचे दब गया. इस बात की जानकारी लगते ही गुरुद्वारा परिसर में हड़कंप मच गया. सभी लोग मजदूर को बचाने में जुट गए.

यूपी निवासी है मजदूर: इस दौरान रेस्क्यू कर घायल मजदूर को मलबे से निकाला और एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल मजदूर की पहचान यूपी निवासी रामु कुमार के रूप में हुई है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस लगातार प्रबंधक कमिटी से बातचीत भी कर रही है.

200 कमरे की क्षमता वाला बना भवन: बता दें कि पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में देश-विदेश से आने वाले सिख समुदाय के लोगों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसको देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी और कार सेवा समिति की ओर से परिसर में 200 कमरे की क्षमता वाले 10 मंजिला भवन का निर्माण हो रहा है. इस नये भवन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.

नये लंगर हॉल का हो चुका उद्घाटन: गौरतलब हो कि दो साल पहले ही तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में नये लंगर हॉल का उद्घाटन किया गया था. ऑटोमेटेड आधुनिक हॉल के निर्माण पर तीन करोड़ की लागत आयी थी. जहां हॉल में आधुनिक तकनीक वाले कांटेक्ट लैस सिस्टम लगाया गया था.

इसे भी पढ़े- तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में बनेगा नया भवन, 10 मंजिल में होंगे 200 कमरे

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

नवनिर्मित भवन का मलबा गिरा: मिली जानकारी के अनुसार, पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नवनिर्मित भवन का मलबा अचानक नीचे गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर नीचे दब गया. इस बात की जानकारी लगते ही गुरुद्वारा परिसर में हड़कंप मच गया. सभी लोग मजदूर को बचाने में जुट गए.

यूपी निवासी है मजदूर: इस दौरान रेस्क्यू कर घायल मजदूर को मलबे से निकाला और एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल मजदूर की पहचान यूपी निवासी रामु कुमार के रूप में हुई है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस लगातार प्रबंधक कमिटी से बातचीत भी कर रही है.

200 कमरे की क्षमता वाला बना भवन: बता दें कि पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में देश-विदेश से आने वाले सिख समुदाय के लोगों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसको देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी और कार सेवा समिति की ओर से परिसर में 200 कमरे की क्षमता वाले 10 मंजिला भवन का निर्माण हो रहा है. इस नये भवन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.

नये लंगर हॉल का हो चुका उद्घाटन: गौरतलब हो कि दो साल पहले ही तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में नये लंगर हॉल का उद्घाटन किया गया था. ऑटोमेटेड आधुनिक हॉल के निर्माण पर तीन करोड़ की लागत आयी थी. जहां हॉल में आधुनिक तकनीक वाले कांटेक्ट लैस सिस्टम लगाया गया था.

इसे भी पढ़े- तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में बनेगा नया भवन, 10 मंजिल में होंगे 200 कमरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.