अलवर: साल में एक बार लगने वाला धार्मिक आयोजन कुंभ इस बार प्रयागराज में आयोजित होगा. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला यह कुंभ इस बार 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. कुंभ में अलवर के वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम ट्रस्ट की ओर से खास शिविर लगाया जाएगा. इसमें ठहरने और खाने-पीने की सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी. इसमें अलवर के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी.
वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम ट्रस्ट की ओर से लगने वाला यह शिविर 13 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा. ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान होंगे. खासतौर से कुंभ में आने वाले देशभर के श्रद्धालुओं के लिए इस शिविर में निशुल्क ठहरने, नाश्ता, खाने-पीने जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी. शिविर में अलवरवासियों को पहली प्राथमिकता रहेगी.
पढ़ें: महाकुंभ मेला 2025: अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अलवर में शुरू: ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शनाचार्य महाराज ने बताया कि कुंभ में लगने वाले इस शिविर में कम से कम 500 लोगों की ठहरने की और प्रतिदिन 1 हजार लोगों के लिए खाने व नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था ट्रस्ट के माध्यम से की जाएगी. कुंभ में आयोजित होने वाले इस शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अलवर में शुरू हो चुकी है. शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अलवर के वेंकटेश बालाजी मंदिर जाया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य रखा गया है.
पढ़ें: मकर संक्रांति पर गंगासागर में मिनी कुंभ पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
शिविर में होगे कई तरह के धार्मिक आयोजन: सुदर्शनाचार्य महाराज ने बताया कि 13 जनवरी से 12 फरवरी तक अलवर की ओर से लगने वाले इस ट्रस्ट में रोजाना विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. इस शिविर के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन का आवंटन भी कर दिया है. इसके बाद आवंटित जमीन पर शिविर की तैयारी भी तेजी से शुरू हो चुकी है. बता दें कि हर साल आयोजित होने वाले कुंभ मेले में देशभर के लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.