कोटद्वार: कवि कुमार विश्वास आज उत्तराखंड दौरे पर कोटद्वार पहुंचे. कोटद्वार में कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं, रचनाओं और सटायर से समां बांधा. इस दौरान कुमार विश्वास ने उत्तराखंड की राजनीति पर भी तंज कसे. मजाकिया अंदाज में कवि कुमार विश्वास ने कहा उत्तराखंड के नेताओं का पता नहीं चलता कब कौन किस दल में शामिल हो गये हैं.
बता दें देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, पूर्व विधायक कोटद्वार शैलेन्द्र रावत के निजी विद्यालय के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान कुमार दल बदल की पॉलिटिक्स पर सटायर किया, जबकि पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत भी कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. इस दौरान कुमार विश्वास ने कहा उत्तराखंड में सभी लोग जवान हैं. कुमार विश्वास ने उत्तराखंड सरकार का नाम न लेते हुए कविता के माध्यम से कटाक्ष करते हुए कहा 'तुमने सबको महल दिलायें, कही किसी के भवन गिराये, फिर जग के आसुर पक्ष ने हम दोनों के घाम ठहरायें.
कोटद्वार पहुंचे कवि कुमार विश्वास की टीम ने कोटद्वार की जनता खुब गुदगुदाया. कोटद्वार लक्षमपुर भाबर में निजी विद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर भारत नामदेव चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत एवं महृषि कण्व की तपोस्थली के दर्शन कर गदगद हो गये. कोटद्वार की जनता को पहली बार प्रसिद्ध कवियों को देखने व सुनने का अवसर मिला. कुमार विश्वास ने बताया दिल्ली से कोटद्वार को निकला की जल्दी प्रोग्राम के लिए पहुंच जाऊंगा, सुना था की कोटद्वार का चहुंमुखी विकास हुआ है, कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर श्रोताओं से क्षमा मांगते हुए कहा कोटद्वार में विकास कहा. कुमार विश्वास की टीम ने ऐतिहासिक मालन नदी के समीप निजी विद्यालय में कार्यक्रम किया.
पढे़ं-कवि कुमार विश्वास ने की नरेंद्र सिंह नेगी को पद्मश्री दिलाने की वकालत, अमित शाह से करेंगे गुजारिश