काशीपुर: अपने अलग अंदाज और चर्चाओं में रहने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीएम ऑफिस बाजपुर का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने वकीलों के चेंबर का मुआयना किया और टेंक में इकठ्ठा हुए पानी पर नाराजगी जताई. इसके बाद एसडीएम कोर्ट में बैठकर फाइलों की जांच-पड़ताल की, तभी पुराने मामलों और फाइलों में अनियमितताएं मिलने पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को जमकर फटकार लगाई.
लंबित चल रही फाइलों को कमिश्नर ने मौके पर खुलवाया:बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने काफी लंबे समय से लंबित चल रही फाइलों को मौके पर ही खुलवाया और उन पर की गई कार्रवाई का गहनता से निरीक्षण करते हुए उन में हो रही देरी का जवाब मांगा. उन मुकदमों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया, जो प्रशासन की तरफ से दायर किए गए थे. वहीं, जब सरकारी वकील रमेश नाथ की तरफ से की गई कार्रवाई की जांच की गई, तो कमियां पाई गई. जिससे कुमाऊं कमिश्नर ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए. साथ ही ADM को दो माह में SDM कोर्ट का निरीक्षण करने और क्षेत्र में आ रही बाढ़ की समस्या का समाधान जल्द ही करने के निर्देश दिए गए.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बोले मिली कई अनियमितताएं: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि जनता से जुड़ी समस्याओं का हमेशा निस्तारण होना चाहिए, जिससे तहसील, एसडीएम और डीएम ऑफिस का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में आज बाजपुर के एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितताएं पाई गई हैं. 143 फाइलों को समय से नहीं निपटाया गया और पुराने मामले अभी भी पेंडिंग हैं. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-