नई दिल्ली: मणिपुर में कुकी-ज़ो निकायों ने लीक हुए ऑडियो टेप को लेकर शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. जिसमें कथित तौर पर राज्य के जातीय संघर्ष में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की 'सहभागिता' का खुलासा होने की बात कही जा रही है. इस बड़े खुलासे के बाद सीएम वीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
दिल्ली के जंतर मंतर पर हजारों की संख्या में पहुंचे कुकी समुदाय के लोगों ने मणिपुर की भाजपा सरकार के खिलाफ रोष जताया है. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और लोगों ने बताया कि एन वीरेन सिंह सभी समुदाय के चीफ मिनिस्टर थे. उन्होंने सिर्फ वहां एक ही मेइती समुदाय के लिए काम किया है. हाल ही में मुख्यमंत्री का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि यहां जो हिंसा हुई है वो उन्होंने करवाई है. इसलिए उन्हें अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं है.
एक महिला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को हम ज्ञापन सौंपेंगे. हम लोगों ने जो प्रदर्शन किया है वो मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच जो 16 महीने से हिंसा का दौर चल रहा है उसका जिम्मेदार सीएम वीरेन सिंह है. हम लोग यह डिमांड करने आए हैं कि मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह जिनका एक ऑडियो क्लिप लीक हुआ है. उसके अगेंस्ट सरकार एक्शन ले. क्योंकि बीरेन सिंह का लीक हुआ ऑडियो सबूत है, जो मणिपुर संकट के पूरे पहलू को स्पष्ट करता है. मुख्यमंत्री ने कुकी लोगों के खिलाफ जातीय सफाया अभियान को अंजाम देने के लिए राज्य सरकार के संस्थानों और तंत्रों का नाजायज़ प्रयोग किया है इसलिए हम हर हाल में उनके इस्तीफे की मांग कर रहे है.
ये भी पढ़ें : मणिपुर जेल में बंद कुकी विचाराधीन कैदी को इलाज के लिए असम ले जाने का SC का निर्देश
ये भी पढ़ें : जातीय हिंसा के एक साल बाद मणिपुर, जानें कैसे हैं हालात