ETV Bharat / state

कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी में जुटा पटना इस्कॉन, बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए होगी विशेष पूजा - Krishna Janmashtami 2024 - KRISHNA JANMASHTAMI 2024

Krishna Janmashtami 2024: 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश भर के इस्कॉन मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. ऐसे में पटना के इस्कॉन मंदिर में भी पूजा की विशेष तैयारी की जा रही है. बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी. इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने इसकी जानकारी दी.

इस्कॉन पटना में कृष्ण जन्माष्टमी की विशेष तैयारी
इस्कॉन पटना में कृष्ण जन्माष्टमी की विशेष तैयारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 5:25 PM IST

कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी में जुटा पटना इस्कॉन (ETV Bharat)

पटना: इस्कॉन पटना की ओर से इस बार जन्माष्टमी के मौके पर 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम 26 अगस्त को होगा और शाम 7:15 बजे जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले 25 अगस्त को श्री कृष्ण लीला प्रस्तुति का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए विशेष पूजा: जन्माष्टमी के अगले रोज 27 अगस्त को इस्कॉन के संस्थापक का प्रभुपाद अविर्भाव महोत्सव मनाया जाएगा. इस बार वृंदावन के थीम पर जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा और इसको लेकर इस्कॉन पटना को वृंदावन की तर्ज पर सजाया जाएगा. इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि ये महोत्सव जीव का भगवान के साथ नित्य संबंध स्थापित करने का महोत्सव है.

"बीते दिनों बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं. उपद्रवियों ने कई मंदिरों और खास कर इस्कॉन के मंदिरों को काफी क्षति पहुंचाई है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन हम लोग एक विशेष पूजा करेंगे. भगवान बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा दें और जो लोग उपद्रव कर रहे हैं उनकी मती को शांत करें, इसकी प्रार्थना करेंगे. बांग्लादेश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में शांति और सौहार्द स्थापित हो, इसकी मंगल कामना की जाएगी."- कृष्ण कृपा दास,अध्यक्ष, इस्कॉन पटना

पॉकेटमारों से बचने के लिए 3D सुरक्षा व्यवस्था: कृष्ण कृपा दास ने बताया कि पॉकेट मारो से बचने के लिए इस बार 3D सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. मंदिर में प्रवेश के क्रम में तीन लेवल पर लोगों की फ्रिस्किंग होगी. लोगों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन से महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगे.

मंदिर परिसर में 128 सीसीटीवी कैमरे: इसके अलावा काफी संख्या में प्राइवेट बाउंसर रहेंगे जो नजर बनाए रखेंगे. मंदिर परिसर में 128 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे निरंतर मॉनिटरिंग होते रहेगी. पुलिस की टीम भी सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगी और संदिग्ध लोगों की पहचान की जाएगी.

दक्षिणी बुद्ध मार्ग रहेगा वन वे: कृष्ण कृपा दास ने बताया कि प्रशासन से उनकी बात हुई है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर दक्षिणी बुद्ध मार्ग जहां यह मंदिर अवस्थित है, यहां पश्चिमी लेन जिस पर मंदिर है, वह बंद रहेगा. वाहनों का परिचालन पूर्वी लेन से होगा.

मंदिर परिसर के बाहर भी कई अस्थाई पोस्ट: जिला प्रशासन ने कहा है कि यदि भीड़ बढ़ती है तो तारामंडल के पूर्वी गेट से लेकर जीपीओ फ्लाईओवर की शुरुआत तक वाहनों के परिचालन को बंद किया जा सकता है. सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर के बाहर भी कई अस्थाई पोस्ट बनेंगे, जहां पर्याप्त संख्या में जिला प्रशासन की सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी.

सोशल मीडिया पेज का लाइव स्ट्रीमिंग: इस्कॉन पटना के सोशल मीडिया पेज पर भगवान का लाइव दर्शन दिन भर चलेगा ताकि जो मंदिर नहीं पहुंच सके वह घर बैठे भगवान को देख सकें. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योगपति एलएन पोद्दार शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार सरकार के विभिन्न मंत्री भी मौजूद रहेंगे. 251 चांदी के कलश और दक्षिणायन संख से भगवान का अभिषेक किया जाएगा. जन्माष्टमी के दिन रात 2:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आकर भगवान की पूजा अर्चना की अनुमति रहेगी.

ये भी पढ़ें- पटना इस्कॉन मंदिर से निकली गई श्री जगन्नाथ रथ यात्रा, लाखों भक्त हुए शामिल - Jagannath Rath Yatra

कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी में जुटा पटना इस्कॉन (ETV Bharat)

पटना: इस्कॉन पटना की ओर से इस बार जन्माष्टमी के मौके पर 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम 26 अगस्त को होगा और शाम 7:15 बजे जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले 25 अगस्त को श्री कृष्ण लीला प्रस्तुति का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए विशेष पूजा: जन्माष्टमी के अगले रोज 27 अगस्त को इस्कॉन के संस्थापक का प्रभुपाद अविर्भाव महोत्सव मनाया जाएगा. इस बार वृंदावन के थीम पर जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा और इसको लेकर इस्कॉन पटना को वृंदावन की तर्ज पर सजाया जाएगा. इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि ये महोत्सव जीव का भगवान के साथ नित्य संबंध स्थापित करने का महोत्सव है.

"बीते दिनों बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं. उपद्रवियों ने कई मंदिरों और खास कर इस्कॉन के मंदिरों को काफी क्षति पहुंचाई है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन हम लोग एक विशेष पूजा करेंगे. भगवान बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा दें और जो लोग उपद्रव कर रहे हैं उनकी मती को शांत करें, इसकी प्रार्थना करेंगे. बांग्लादेश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में शांति और सौहार्द स्थापित हो, इसकी मंगल कामना की जाएगी."- कृष्ण कृपा दास,अध्यक्ष, इस्कॉन पटना

पॉकेटमारों से बचने के लिए 3D सुरक्षा व्यवस्था: कृष्ण कृपा दास ने बताया कि पॉकेट मारो से बचने के लिए इस बार 3D सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. मंदिर में प्रवेश के क्रम में तीन लेवल पर लोगों की फ्रिस्किंग होगी. लोगों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन से महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगे.

मंदिर परिसर में 128 सीसीटीवी कैमरे: इसके अलावा काफी संख्या में प्राइवेट बाउंसर रहेंगे जो नजर बनाए रखेंगे. मंदिर परिसर में 128 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे निरंतर मॉनिटरिंग होते रहेगी. पुलिस की टीम भी सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगी और संदिग्ध लोगों की पहचान की जाएगी.

दक्षिणी बुद्ध मार्ग रहेगा वन वे: कृष्ण कृपा दास ने बताया कि प्रशासन से उनकी बात हुई है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर दक्षिणी बुद्ध मार्ग जहां यह मंदिर अवस्थित है, यहां पश्चिमी लेन जिस पर मंदिर है, वह बंद रहेगा. वाहनों का परिचालन पूर्वी लेन से होगा.

मंदिर परिसर के बाहर भी कई अस्थाई पोस्ट: जिला प्रशासन ने कहा है कि यदि भीड़ बढ़ती है तो तारामंडल के पूर्वी गेट से लेकर जीपीओ फ्लाईओवर की शुरुआत तक वाहनों के परिचालन को बंद किया जा सकता है. सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर के बाहर भी कई अस्थाई पोस्ट बनेंगे, जहां पर्याप्त संख्या में जिला प्रशासन की सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी.

सोशल मीडिया पेज का लाइव स्ट्रीमिंग: इस्कॉन पटना के सोशल मीडिया पेज पर भगवान का लाइव दर्शन दिन भर चलेगा ताकि जो मंदिर नहीं पहुंच सके वह घर बैठे भगवान को देख सकें. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योगपति एलएन पोद्दार शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार सरकार के विभिन्न मंत्री भी मौजूद रहेंगे. 251 चांदी के कलश और दक्षिणायन संख से भगवान का अभिषेक किया जाएगा. जन्माष्टमी के दिन रात 2:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आकर भगवान की पूजा अर्चना की अनुमति रहेगी.

ये भी पढ़ें- पटना इस्कॉन मंदिर से निकली गई श्री जगन्नाथ रथ यात्रा, लाखों भक्त हुए शामिल - Jagannath Rath Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.