कोटा : शहर के रामपुरा थाना इलाके के लाडपुरा दवा मार्केट के व्यापारियों ने हफ्ता वसूली का आरोप लगाया. साथ ही शनिवार को बाजार बंद कर अपना विरोध जताया. हालांकि, सुबह पुलिस के आश्वासन के बाद बाजार खोले गए, लेकिन शाम को दुकानदारों ने फिर से आरोपी पर धमकी देने का आरोप लगाया. उसके बाद व्यापारियों ने दुकान बंद कर दोबारा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ऐसे में पूरे मार्केट में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला.
कोटा केमिस्ट एसोसिएशन के संगठन सचिव नरेश कुकरेजा ने बताया कि चाकू की नोक पर एक बदमाश हफ्ता वसूली कर रहा था. कई दुकानों से वो पैसा वसूल कर ले भी गया. इसके विरोध में दोपहर में बाजार बंद रखे गए थे. साथ ही इस संबंध में कोतवाली थाने में भी आरोपी के खिलाफ परिवाद दिया गया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था और परिवाद को देखते हुए जांच की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें - लगातार हो रही चोरियों के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया विरोध प्रदर्शन
पुलिस के आश्वासन के बाद बाजार को खोल दिया गया था, लेकिन शाम को फिर से आरोपी तलवार लेकर आया और दुकानदारों को उसने धमकाया. साथ ही आरोपी ने कहा कि उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है. ऐसे में वो उन्हें छोड़ेगा नहीं. इसके चलते सारे व्यापारी सहम गए और डर के चलते दुकानें बंद कर दी और दोबारा थाने पहुंचे. कुकरेजा ने बताया कि जिस तरह से आरोपी धमका रहा है, उससे साफ है कि उसे कानून से कोई डर नहीं है और वह किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकता है.
इस पूरे मामले पर थाना अधिकारी बृजबाला सिंह ने कहा कि विवाद सफाई के पैसों को लेकर है या फिर अन्य किसी वसूली का मामला है. इस संबंध में जांच चल रही है. यह घटना शुक्रवार शाम की है. इसकी सूचना उन्हें शनिवार को मिली. ऐसे में इस मामले की तहकीकात चल रही है. साथ ही व्यापारियों से समझाइश की जा रही है, ताकि वो दुकानों को खोल दें.