ETV Bharat / state

Rajasthan: बड़ा हादसा : कोटा के नांता इलाके में स्कूल बस पलटी, एक बच्चे की मौत, कई जख्मी

कोटा के नांता इलाके में अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी. एक बच्चे की मौत. कई बच्चे हुए जख्मी. लोगों ने आनन-फानन में निकाला बाहर.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 1 hours ago

Kota Accident
कोटा के नांता इलाके में स्कूल बस पलटी (ETV Bharat Kota)

कोटा: राजस्थान में कोटा शहर के नांता इलाके में ट्रेंचिंग ग्राउंड के नजदीक एक निजी स्कूल की बस पलटने का मामला सामने आया है. इस हादसे में बस में सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार से पांच बच्चों को ज्यादा चोट लग गई है. वहीं, अन्य बच्चों को हलकी-फुलकी चोट आई है. उपचार के लिए बच्चों को निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

घटना के बाद मौका स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने इन बच्चों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया और अधिकांश बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. इस दौरान कुछ बच्चे लहूलुहान हालत में बाहर निकाले गए, जिन्हें ज्यादा चोट लगी थी. बस में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा दौरे पर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बच्चों से कुशलक्षेम पूछी.

Om Birla
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बच्चों से मिले (ETV Bharat Kota)

पढ़ें : राजस्थान में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 9 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

शेष अन्य बच्चों के उचित इलाज के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी और सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर पेरेंट्स, स्कूल संचालक से लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही आसपास की बस्ती के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए थे.

मौके पर पहुंचे नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि घटना सोमवार दिन में 1 बजे के आसपास हुई. बस कुन्हाड़ी विकास नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी. नांता तिराहे से थोड़ी पहले ही यह हादसा हुआ, जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से करीब 7 से 8 फीट नीचे गिर गई, जिसे जेसीबी की मदद से सीधा करवाया गया.

वहीं, बच्चों को भी अस्पताल भेज दिया गया है. यह हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में चालक से बातचीत की जा रही है. इस बाल वाहिनी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं, इस संबंध में भी जांच की जाएगी.

इस दुर्घटना में घायल और मृतक अधिकांश रीको पर्यावरण इंडस्ट्रीज एरिया में रहने वाले कामगारों के बच्चे हैं. इनमें मृतक कोटा जिले के अयाना थाना इलाके के लक्ष्मीपुरा निवासी 14 वर्षीय लोकेश पुत्र बृजमोहन है. जबकि 20 घायल हैं, जिनमें 11 वर्षीय अभिषेक पुत्र तेजमल, 13 वर्षीय अमित पुत्र प्रमोद, 9 वर्षीय रविंद्र पुत्र तेजमल, 9 वर्षीय वर्षा पुत्री हीरालाल, 13 वर्षीय दिलीप पुत्र रघुवीर, 8 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र रघुवीर, 13 वर्षीय मोहबीद पुत्र रजाक, 14 वर्षीय रविंद्र पुत्र मनोज, 8 वर्षीय आशा पुत्री आत्माराम, 12 वर्षीय गौरव पुत्र राजू, 12 वर्षीय करण पुत्र पहलवान और 9 वर्षीय शिवास पुत्र मुकेश शामिल हैं.

कोटा: राजस्थान में कोटा शहर के नांता इलाके में ट्रेंचिंग ग्राउंड के नजदीक एक निजी स्कूल की बस पलटने का मामला सामने आया है. इस हादसे में बस में सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार से पांच बच्चों को ज्यादा चोट लग गई है. वहीं, अन्य बच्चों को हलकी-फुलकी चोट आई है. उपचार के लिए बच्चों को निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

घटना के बाद मौका स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने इन बच्चों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया और अधिकांश बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. इस दौरान कुछ बच्चे लहूलुहान हालत में बाहर निकाले गए, जिन्हें ज्यादा चोट लगी थी. बस में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा दौरे पर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बच्चों से कुशलक्षेम पूछी.

Om Birla
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बच्चों से मिले (ETV Bharat Kota)

पढ़ें : राजस्थान में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 9 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

शेष अन्य बच्चों के उचित इलाज के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी और सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर पेरेंट्स, स्कूल संचालक से लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही आसपास की बस्ती के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए थे.

मौके पर पहुंचे नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि घटना सोमवार दिन में 1 बजे के आसपास हुई. बस कुन्हाड़ी विकास नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी. नांता तिराहे से थोड़ी पहले ही यह हादसा हुआ, जिसमें बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से करीब 7 से 8 फीट नीचे गिर गई, जिसे जेसीबी की मदद से सीधा करवाया गया.

वहीं, बच्चों को भी अस्पताल भेज दिया गया है. यह हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में चालक से बातचीत की जा रही है. इस बाल वाहिनी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं, इस संबंध में भी जांच की जाएगी.

इस दुर्घटना में घायल और मृतक अधिकांश रीको पर्यावरण इंडस्ट्रीज एरिया में रहने वाले कामगारों के बच्चे हैं. इनमें मृतक कोटा जिले के अयाना थाना इलाके के लक्ष्मीपुरा निवासी 14 वर्षीय लोकेश पुत्र बृजमोहन है. जबकि 20 घायल हैं, जिनमें 11 वर्षीय अभिषेक पुत्र तेजमल, 13 वर्षीय अमित पुत्र प्रमोद, 9 वर्षीय रविंद्र पुत्र तेजमल, 9 वर्षीय वर्षा पुत्री हीरालाल, 13 वर्षीय दिलीप पुत्र रघुवीर, 8 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र रघुवीर, 13 वर्षीय मोहबीद पुत्र रजाक, 14 वर्षीय रविंद्र पुत्र मनोज, 8 वर्षीय आशा पुत्री आत्माराम, 12 वर्षीय गौरव पुत्र राजू, 12 वर्षीय करण पुत्र पहलवान और 9 वर्षीय शिवास पुत्र मुकेश शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.