कोडरमा: बेकोबार में बीती रात अजय पंडित के ऊपर हुई फायरिंग के मामले का कोडरमा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल और मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है.
कोडरमा पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद में अजय पंडित के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस ने इस मामले के साजिशकर्ता अजय पंडित के चचेरे भाई विनोद पंडित और उसके दामाद प्रवीण पंडित को भी गिरफ्तार किया है. इनके अलावा हथियार की सप्लाई करने वाले और घटना के वक्त मोटरसाइकिल चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
कोडरमा पुलिस का दावा है कि घटना के बाद महज 6 घंटे के भीतर इस मामले का उदभेदन कर लिया गया और सभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने एक रणनीति बनाई और लगातार छापेमारी करते हुए एक के बाद एक सभी चार आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि जमीन विवाद इस घटना के पीछे मुख्य वजह थी.
ये भी पढ़ें:
कोडरमा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में रिम्स रेफर