नई दिल्ली: चार्टर्ड अकाउंटेंट को देश में बुद्धिजीवी वर्ग माना जाता है. हर रोज बड़ी संख्या में उनका लोगों के साथ संपर्क होता है. देश की अर्थव्यवस्था की अच्छी समझ रखने वाले इस वर्ग पर हर पार्टियों की पैनी नजर भी होती है. दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट संसदीय क्षेत्र के बाबरपुर इलाके में बीजेपी के सीए प्रकोष्ठ की अहम मीटिंग हुई, जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी मनोज तिवारी भी शामिल हुए. बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने चुनाव में उनसे समर्थन भी मांगा. इस दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशन से जुड़े लोगों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत भी की.
नवीन शाहदरा के रहने वाले सीए संदीप शर्मा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट पीएम मोदी के ब्रांड अंबेस्डर हैं. आज भी करीब 200 से 250 सीए की खास मीटिंग हुई जिसमें नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी को समर्थन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारा रोज करीब 50 से 60 लोगों के साथ टच होता है. क्लाइंट हमारे साथ देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हैं.
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले गरीब लोगों को लोन तो मिलना दूर उनका अकाउंट तक नहीं खुलता था. युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है. क्योंकि उनको केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से बैंक से आसानी से लोन मिल जा रहा है, जिससे वो अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का बहुत विकास केंद्रीय योजना के जरिए हुआ है. जाम से निजात दिलाने के लिए केंद्र के फंड से सिग्नेचर ब्रिज से लेकर खजूरी खास, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर और शिव विहार मेट्रो, गोकलपुरी मेट्रो और तमाम ऐसे कार्य हुए हैं, जिससे लोगों को जाम की भीषण समस्या से निजात मिली है.
वहीं, सीए मनोज गुप्ता ने कहा कि यह समुदाय प्रबुद्ध लोगों का माना जाता है, जिसको हजारों लोग सुनते हैं और समझते हैं. इस समुदाय का हजारों की संख्या में स्टाफ और क्लाइंट होता है. मीटिंग का मकसद यह था कि वो यहां आकर एक विचार बनाकर जाएं, जिससे मोदी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करे. 2016 में कन्हैया कुमार के 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे का जवाब 2024 में इस बार देने का मौका मिलेगा. मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में बहुत विकास के कार्य किए हैं.
ये भी पढ़ें : पूर्व सांसद लाल बिहारी ने शेयर की यादें, कहा- चुनाव लड़ने के लिए इतना चंदा मिला कि बच गए थे 20 लाख, पार्टी फंड में जमा कराए
सीए कोमल त्यागी, उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के मानसरोवर पार्क इलाके में करीब 11-12 सालों से रहते हैं. दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पिछले साल 400 एक्यूआई बना रहता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी का छिड़काव करने का अपील लोगों से नहीं की और पीएम नरेंद्र मोदी छोटी-छोटी बातों पर अपील करते रहते हैं. दिल्ली की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार बन गई है. उनको आम लोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है. अगली बार दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.
सीए विवेक अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की तस्वीर बदली है. विकास से जुड़े तमाम कार्य बीजेपी सांसद के रहते हुए हैं. पूर्व की सरकारों में चार्टर्ड अकाउंटेट बहुत परेशान रहते थे, लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में इनकम टैक्स ने सीए कम्युनिटी के लिए बहुत से रिफॉर्म्स किए हैं. जिसकी वजह से उनको समस्या नहीं होती है.
सीए ललित कुमार अग्रवाल ने कहा कि अगली बार दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार आएगी. कांग्रेस पार्टी में तो आपस में ही झगड़े हो रहे हैं. उनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. उनको पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा है. इस वजह से वह बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.
वही, मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली का चार्टर्ड अकाउंटेंट बीजेपी के समर्थन में आ गया है. यह बुद्धिजीवी वर्ग अपने आप में एक मजबूत स्थिति रखता है और देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ तमाम मुद्दों पर अच्छी समझ रखने वाला है. इस वर्ग ने बीजेपी को चुनाव में अपना समर्थन देने का वादा किया गया. उन्होंने कहा कि सीए बहुत ही सम्मानित संस्था है. जिसको उन्होंने समर्थन दे दिया है. तिवारी ने कहा कि अगर 50 फीसदी लोग भी कांग्रेस के मेनिफेस्टों में शामिल विरासत पर टैक्स के मुद्दे पर जनता को समझा देंगे तो आम जन बहुत जागरूक होगा.
ये भी पढ़ें: लवली, चौहान और राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर बोले मनोज तिवारी- राहुल गांधी की कांग्रेस बनी कम्युनिस्ट