ETV Bharat / state

हाल-ए-बरही विधानसभाः महिलाओं की चाहत पीएम मोदी, पुरुष मतदाता चाहते हैं स्थानीय मुद्दों का समाधान! - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Know Barhi voters mood. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दे हावी हैं. उम्मीदवारों को लेकर रूझान भी इन्हीं मुद्दों पर बंटता नजर आ रहा है. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. एक तरफ पीएम मोदी महिलाओं की पहली पसंद हैं तो पुरुष मतदाताओं स्थानीय समस्याओं से निजात चाहते हैं. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से जानिए, बरही विधानसभा की जनता की मूड.

Know mood of voters of Barhi of Hazaribag regarding Lok Sabha election 2024
बरही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 1:15 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर रानीचुआं के लोगों का मत (ETV Bharat)

हजारीबागः लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी चरम सीमा पर है. आगामी 20 मई को झारखंड की तीन संसदीय सीट पर मतदान होंगे, वोटिंग को लेकर महज कुछ ही दिन लेकर शेष रह गए हैं. हजारीबाग लोकसभा सीट पर दो प्रमुख उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. बरही विधानसभा की जनता किन मुद्दों को लेकर वोट करेगी, ईटीवी भारत की टीम ने उनका मूड जानने की कोशिश की है.

लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है जो उम्मीदवार को विजय बनाकर दिल्ली तक का सफर तय कराती है. प्रत्याशी भी लोक-लुभावन वादे करके अपनी ओर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं. हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष जायसवाल की साख इस चुनाव में लगी हुई है. सदर विधायक से उन्हें सांसद का टिकट वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काटकर दिया गया है. यह चुनाव मनीष जायसवाल के लिए प्रतिष्ठा का भी विषय है. ईटीवी भारत की टीम मनीष जयसवाल के चुनावी जनसंपर्क के दौरान बरही में उनकी स्थिति को भांपने की कोशिश की.

बरही विधानसभा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. कांग्रेस से उमाशंकर अकेला यहां से विधायक हैं. इसके पहले मनोज यादव विधायक रह चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि इन दोनों की इस इलाके में काफी अच्छी पकड़ है. ऐसे में दोनों नेता कोशिश में लगे हुए है कि अधिक से अधिक मतदान अपने पक्ष में करा सके. जिसे लेकर जनसंपर्क अभियान भी बहुत तेजी से चल रहा है. मनीष जायसवाल आम जनता से केंद्र सरकार के किए गए कामों के एवज में उनसे समर्थन मांग रहे हैं.

बरही के सुद्रवर्ती रानीचुआं में चुनावी सभा हुई. जनसभा होने के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने महिलाओं से बात की तो महिलाओं का रुझान पीएम नरेंद्र मोदी की ओर देखने को मिला. महिलाओं का कहना है कि वे केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. इन महिलाओं बात की ईटीवी भारत संवाददाता गौरव प्रकाश ने.

दूसरी ओर बरही के ही श्रीनगर इलाके में भी भाजपा प्रत्याशी में जनसंपर्क अभियान चलाया. यहां की स्थिति कुछ और ही देखने को मिली. जनसंपर्क अभियान के बाद जब पुरुष मतदाताओं से पूछा गया कि किन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रोजगार, पलायन, कृषि के क्षेत्र में जो उम्मीदवार काम करेंगे उसे वोट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतिम समय तक विचार विमर्श करने के बाद ही फैसला लिया गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर श्रीनगर के लोगों का मूड (ETV Bharat)

बहरहाल बरही का मूड तो दो अलग अलग धाराओं में बहता नजर आ रहा है. एक तरफ महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को देखकर मतदान करेंगी. वहीं पुरुष वैसे उम्मीदवार को दिल्ली भेजना चाहते हैं जो स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दे. बदलते समय के अनुसार मतदाता का मूड भी बदलता है. अब कौन विधायक दिल्ली पहुंचता है यह तो 4 जून को ही पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें- Watch: झारखंड के दिल में क्या है, ईटीवी भारत ने टटोली जनता की नब्ज - Lok sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- युवा और महिला मतदाता बीजेपी के लिए की-वोटर, जानिए कैसे इन्हें साधने का हो रहा प्रयास! - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- धनबाद चुनाव आइकॉन थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर पहुंच रहीं लोगों के घर, पहले मतदान-फिर जलपान का दे रहीं संदेश - Voter Awareness Campaign

लोकसभा चुनाव को लेकर रानीचुआं के लोगों का मत (ETV Bharat)

हजारीबागः लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी चरम सीमा पर है. आगामी 20 मई को झारखंड की तीन संसदीय सीट पर मतदान होंगे, वोटिंग को लेकर महज कुछ ही दिन लेकर शेष रह गए हैं. हजारीबाग लोकसभा सीट पर दो प्रमुख उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. बरही विधानसभा की जनता किन मुद्दों को लेकर वोट करेगी, ईटीवी भारत की टीम ने उनका मूड जानने की कोशिश की है.

लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है जो उम्मीदवार को विजय बनाकर दिल्ली तक का सफर तय कराती है. प्रत्याशी भी लोक-लुभावन वादे करके अपनी ओर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं. हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष जायसवाल की साख इस चुनाव में लगी हुई है. सदर विधायक से उन्हें सांसद का टिकट वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा का टिकट काटकर दिया गया है. यह चुनाव मनीष जायसवाल के लिए प्रतिष्ठा का भी विषय है. ईटीवी भारत की टीम मनीष जयसवाल के चुनावी जनसंपर्क के दौरान बरही में उनकी स्थिति को भांपने की कोशिश की.

बरही विधानसभा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. कांग्रेस से उमाशंकर अकेला यहां से विधायक हैं. इसके पहले मनोज यादव विधायक रह चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि इन दोनों की इस इलाके में काफी अच्छी पकड़ है. ऐसे में दोनों नेता कोशिश में लगे हुए है कि अधिक से अधिक मतदान अपने पक्ष में करा सके. जिसे लेकर जनसंपर्क अभियान भी बहुत तेजी से चल रहा है. मनीष जायसवाल आम जनता से केंद्र सरकार के किए गए कामों के एवज में उनसे समर्थन मांग रहे हैं.

बरही के सुद्रवर्ती रानीचुआं में चुनावी सभा हुई. जनसभा होने के बाद जब ईटीवी भारत की टीम ने महिलाओं से बात की तो महिलाओं का रुझान पीएम नरेंद्र मोदी की ओर देखने को मिला. महिलाओं का कहना है कि वे केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. इन महिलाओं बात की ईटीवी भारत संवाददाता गौरव प्रकाश ने.

दूसरी ओर बरही के ही श्रीनगर इलाके में भी भाजपा प्रत्याशी में जनसंपर्क अभियान चलाया. यहां की स्थिति कुछ और ही देखने को मिली. जनसंपर्क अभियान के बाद जब पुरुष मतदाताओं से पूछा गया कि किन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रोजगार, पलायन, कृषि के क्षेत्र में जो उम्मीदवार काम करेंगे उसे वोट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतिम समय तक विचार विमर्श करने के बाद ही फैसला लिया गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर श्रीनगर के लोगों का मूड (ETV Bharat)

बहरहाल बरही का मूड तो दो अलग अलग धाराओं में बहता नजर आ रहा है. एक तरफ महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को देखकर मतदान करेंगी. वहीं पुरुष वैसे उम्मीदवार को दिल्ली भेजना चाहते हैं जो स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दे. बदलते समय के अनुसार मतदाता का मूड भी बदलता है. अब कौन विधायक दिल्ली पहुंचता है यह तो 4 जून को ही पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें- Watch: झारखंड के दिल में क्या है, ईटीवी भारत ने टटोली जनता की नब्ज - Lok sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- युवा और महिला मतदाता बीजेपी के लिए की-वोटर, जानिए कैसे इन्हें साधने का हो रहा प्रयास! - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- धनबाद चुनाव आइकॉन थर्ड जेंडर श्वेता किन्नर पहुंच रहीं लोगों के घर, पहले मतदान-फिर जलपान का दे रहीं संदेश - Voter Awareness Campaign

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.