ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी से कड़िया मुंडा ने 8 बार हासिल की जीत, ग्राफिक्स के जरिए जानिए क्या है इस क्षेत्र का इतिहास

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 8:26 PM IST

खूंटी लोकसभा सीट बीजेपी की दबदबे वाली सीट है. यहां से बीजेपी लगातार जीत हासिल कर रही है. क्या है इस सीट का इसिहास जानिए ग्राफिक्स के जरिए.

history of Khunti Lok Sabha
history of Khunti Lok Sabha

रांची: झारखंड की खूंटी सीट भगवान बिरसा मुंडा की धरती कही जाती है. यहां बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की चूलें हिला दी थीं. खूंटी का पूरा इलाका कभी घोर नक्सल प्रभावित था. खूंटी लोकसभा क्षेत्र चार जिलों में फैला हुआ है. इसमें 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

Know the history of Khunti Lok Sabha seat through graphics
GFX ETV BHARAT

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में खरसावां, तमाड़, तोरपा, सिमडेगा, कोलेबिरा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. यहां आदिवासियों की जनसंख्या ज्यादा है. यही वजह है कि लोकसभा क्षेत्र जनजातीय लोगों के लिए आरक्षित है.

खूंटी लोकसभा सीट का इतिहास

खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जब भी बात होगी तो कड़िया मुंडा की बात जरूर होगी. क्योंकि कड़िया मुंडा ने यहां तीन या चार बार नहीं बल्कि 8 बार जीत हासिल की है. शुरुआती दौर में यहां से जयपाल सिंह मुंडा ने भी तीन बार लगातार जीत हासिल की थी. 1952, 1957 और फिर 1962 में जयपाल सिंह मुंडा ने यहां से जीत हासिल की. हालांकि कड़िया मुंडा ने इस लोकसभा सीट को एक अभेद्य किले के रूप में बदल दिया. फिलहाल यहां से अर्जुन मुंडा सांसद हैं और केंद्र में आदिवासी मामलों के मंत्री के अलावा कृषि मंत्री हैं.

खूंटी लोकसभा सीट के इतिहास को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि यह बीजेपी का एक अभेद्य किला है. हालांकि 2019 में अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के बीच जिस तरह की टक्कर थी वह निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. हालांकि पीएम मोदी के खूंटी आने और अर्जुन मुंडा के केंद्रीय मंत्री रहते क्षेत्र में कई विकास योजना लाने के बाद बीजेपी एक बार फिर मजबूत साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग सीट का सफरनाम, यहां नहीं रहा किसी एक पार्टी का दबदबा, जानिए कब किसने दर्ज की जीत

लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए बोकारो के व्यवसायी अपने सांसद के बारे में क्या सोचते हैं

लोकसभा चुनाव 2024ः गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कितने वादे हुए पूरे, कितने रहे अधूरे

लोकसभा चुनाव 2024: ग्राफिक्स के जरिए जानिए गोड्डा लोकसभा सीट का इतिहास, निशिकांत दुबे ने लगाई है यहां जीत की हैट्रिक

रांची: झारखंड की खूंटी सीट भगवान बिरसा मुंडा की धरती कही जाती है. यहां बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की चूलें हिला दी थीं. खूंटी का पूरा इलाका कभी घोर नक्सल प्रभावित था. खूंटी लोकसभा क्षेत्र चार जिलों में फैला हुआ है. इसमें 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

Know the history of Khunti Lok Sabha seat through graphics
GFX ETV BHARAT

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में खरसावां, तमाड़, तोरपा, सिमडेगा, कोलेबिरा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. यहां आदिवासियों की जनसंख्या ज्यादा है. यही वजह है कि लोकसभा क्षेत्र जनजातीय लोगों के लिए आरक्षित है.

खूंटी लोकसभा सीट का इतिहास

खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जब भी बात होगी तो कड़िया मुंडा की बात जरूर होगी. क्योंकि कड़िया मुंडा ने यहां तीन या चार बार नहीं बल्कि 8 बार जीत हासिल की है. शुरुआती दौर में यहां से जयपाल सिंह मुंडा ने भी तीन बार लगातार जीत हासिल की थी. 1952, 1957 और फिर 1962 में जयपाल सिंह मुंडा ने यहां से जीत हासिल की. हालांकि कड़िया मुंडा ने इस लोकसभा सीट को एक अभेद्य किले के रूप में बदल दिया. फिलहाल यहां से अर्जुन मुंडा सांसद हैं और केंद्र में आदिवासी मामलों के मंत्री के अलावा कृषि मंत्री हैं.

खूंटी लोकसभा सीट के इतिहास को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि यह बीजेपी का एक अभेद्य किला है. हालांकि 2019 में अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के बीच जिस तरह की टक्कर थी वह निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. हालांकि पीएम मोदी के खूंटी आने और अर्जुन मुंडा के केंद्रीय मंत्री रहते क्षेत्र में कई विकास योजना लाने के बाद बीजेपी एक बार फिर मजबूत साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग सीट का सफरनाम, यहां नहीं रहा किसी एक पार्टी का दबदबा, जानिए कब किसने दर्ज की जीत

लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए बोकारो के व्यवसायी अपने सांसद के बारे में क्या सोचते हैं

लोकसभा चुनाव 2024ः गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कितने वादे हुए पूरे, कितने रहे अधूरे

लोकसभा चुनाव 2024: ग्राफिक्स के जरिए जानिए गोड्डा लोकसभा सीट का इतिहास, निशिकांत दुबे ने लगाई है यहां जीत की हैट्रिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.