दुर्ग : जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस एक्शन के मूड में है. ताजा मामले में सिविक सेंटर पर खुर्सीपार निवासी युवक सुजीत चौधरी पर अज्ञात आरोपियों ने कटर से हमला किया था. मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला किया था. इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत कोतवाली थाना सेक्टर 6 में अपराध दर्ज किया गया.
चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.जिसमें दो आरोपी गुंडा बदमाश हैं. आरोपियों का नाम सोनू सिंह और समीर उर्फ बिल्लू जायसवाल है.इनके साथ एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला गया.
''सिविक सेंटर में कटरबाजी करने वाले 3आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. घटना 15 मार्च की है. तीनों आरोपियों ने कॉफी पीने आए युवक पर कटर से वार किया था. तीनों आरोपियों को डोंगरगढ़ चिचोला रोड के पास घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया.'' सत्यप्रकाश, सीएसपी
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस : आपको बता दें कि दुर्ग जिले में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है.जिसे लेकर पुलिस कप्तान ने ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है. इस दौरान तीनों आरोपियों का सिविक सेंटर में जुलूस निकाला गया. जिसका उद्देश्य लोगों के मन से बदमाशों का खौफ हटाना था. जुलूस के दौरान आरोपी चाकूबाजी करना पाप है,पुलिस हमारी बाप है जैसी लाइन दोहरा रहे थे.