ETV Bharat / state

केके पाठक ने गोपालगंज में कई स्कूलों का किया निरीक्षण, बच्चों से पढ़वाई किताब - शिक्षकों में मचा हड़कंप

KK Pathak: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गोपालगंज में कई स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से बातचीत तो की है छात्रों से भी रीडिंग दिलवाई, पढ़िये पूरी खबर

बच्चों से मिले केके पाठक
बच्चों से मिले केके पाठक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 2:31 PM IST

गोपालगंज: जिले के कई स्कूलों में गुरुवार को हड़कंप मचा रहा. दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया. केके पाठक ने स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों से भी संवाद किया.

पहले से निर्धारित था कार्यक्रमः केके पाठक अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार की देर रात गोपालगंज पहुंचे, जहां जिलाधिकारी मकसूद आलम ने बुके देकर उनका स्वागत किया. रात्रि विश्राम के बाद केके पाठक गुरुवार को जिले के थावे प्रखंड के डायट पहुंचे,जहां अधिकारियों और मौजूद शिक्षकों ने उनका स्वागत किया.इसके बाद केके पाठक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से संवाद किया. इसके बाद DIET कैंपस का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

DIET में मूलभूत सुविधाओं का जायजाः केके पाठक ने प्रशिक्षु शिक्षकों के रहने, खाने समेत कई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही DIET कीा साफ सफाई और स्वच्छ पानी को लेकर भी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सभी शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

कई स्कूलों का किया निरीक्षण: DIET के निरीक्षण के बाद केके पाठक ने, बुनियादी विद्यालय थावे, मध्य विद्यालय बृंदावन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाखोपाली स्कूल का निरीक्षण किया.पाखोपाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों से उन्होंने पूछा कि क्या आप लोग कोचिंग में पढ़ते हैं ? जिस पर छात्रों ने नहीं में जवाब दिया. इसके बाद उन्होंने कई छात्रों से किताबें भी पढ़वाईं.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जानेवाले हैं केके पाठकः बिहार की शिक्षा-व्यवस्था में सुधार के लिए चर्चित केके पाठक जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जानेवाले हैं. इसको लेकर बिहार सरकार ने उन्हें NOC दे दी है और उन्हें विरमित भी कर दिया गया है. बता दें कि अपने फैसलों के लिए केके पाठक पिछले कई महीनों से लगातार सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने राज्य की शिक्षा-व्यवस्था में कई बदलाव किए. जिसको लेकर सदन से सड़क तक हंगामा भी हुआ.

ये भी पढ़ेःबिहार के लिए साल 2023 के न्यूज मेकर ऑफ द ईयर रहे केके पाठक, जानिए सुर्खियों में रहनेवाले इस अधिकारी को

ये भी पढ़ेंः'बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांव में, आप सभी को गांव में ही रहना होगा'- शिक्षकों को केके पाठक की नसीहत

गोपालगंज: जिले के कई स्कूलों में गुरुवार को हड़कंप मचा रहा. दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया. केके पाठक ने स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों से भी संवाद किया.

पहले से निर्धारित था कार्यक्रमः केके पाठक अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार की देर रात गोपालगंज पहुंचे, जहां जिलाधिकारी मकसूद आलम ने बुके देकर उनका स्वागत किया. रात्रि विश्राम के बाद केके पाठक गुरुवार को जिले के थावे प्रखंड के डायट पहुंचे,जहां अधिकारियों और मौजूद शिक्षकों ने उनका स्वागत किया.इसके बाद केके पाठक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से संवाद किया. इसके बाद DIET कैंपस का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

DIET में मूलभूत सुविधाओं का जायजाः केके पाठक ने प्रशिक्षु शिक्षकों के रहने, खाने समेत कई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही DIET कीा साफ सफाई और स्वच्छ पानी को लेकर भी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने सभी शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

कई स्कूलों का किया निरीक्षण: DIET के निरीक्षण के बाद केके पाठक ने, बुनियादी विद्यालय थावे, मध्य विद्यालय बृंदावन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाखोपाली स्कूल का निरीक्षण किया.पाखोपाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों से उन्होंने पूछा कि क्या आप लोग कोचिंग में पढ़ते हैं ? जिस पर छात्रों ने नहीं में जवाब दिया. इसके बाद उन्होंने कई छात्रों से किताबें भी पढ़वाईं.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जानेवाले हैं केके पाठकः बिहार की शिक्षा-व्यवस्था में सुधार के लिए चर्चित केके पाठक जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जानेवाले हैं. इसको लेकर बिहार सरकार ने उन्हें NOC दे दी है और उन्हें विरमित भी कर दिया गया है. बता दें कि अपने फैसलों के लिए केके पाठक पिछले कई महीनों से लगातार सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने राज्य की शिक्षा-व्यवस्था में कई बदलाव किए. जिसको लेकर सदन से सड़क तक हंगामा भी हुआ.

ये भी पढ़ेःबिहार के लिए साल 2023 के न्यूज मेकर ऑफ द ईयर रहे केके पाठक, जानिए सुर्खियों में रहनेवाले इस अधिकारी को

ये भी पढ़ेंः'बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांव में, आप सभी को गांव में ही रहना होगा'- शिक्षकों को केके पाठक की नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.